Korean Suspense Thrillers Movies: आज के समय में हिंदी, हॉलीवुड और साउथ फिल्मों के साथ-साथ लोगों के बीच कोरियन फिल्मों को देखने का भी क्रेज काफी बढ़ गया है। हर कोई कोरियन मूवीज और सीरीज देखने के लिए उत्साहित रहता है। ऐसे में वहां के मेकर्स भी अलग-अलग जॉनर की फिल्में बनाते रहते हैं, जो लोगों को काफी पसंद भी आती हैं। फिर चाहें वो रोमांटिक हो या हॉरर। ऐसे में अगर आप भी इन मूवीज को देखना पसंद करते हैं, तो चलिए हम आपको 7 ऐसी थ्रिलर मूवीज के बारे में बताते हैं, जिन्हें आप घर बैठे आराम से नेटफ्लिक्स पर आसानी से देख सकते हैं। इस लिस्ट में अनलॉक्ड से लेकर कॉन्फिडेंशियल असाइनमेंट तक कई मूवीज शामिल हैं। चलिए जानते हैं उनके बारे में।
कॉन्फिडेंशियल असाइनमेंट (Confidential Assignment)
साल 2017 में रिलीज हुई कोरियन थ्रिलर फिल्म कॉन्फिडेंशियल असाइनमेंट लोगों को काफी पसंद आई थी। इस फिल्म की कहानी में देखने को मिला था कि कैसे नॉर्थ कोरिया में एक स्पेशल इनवेस्टिकेशन टीम का अधिकारी इम चेओल-रयुंग नकली नोट छापने वाले गोदाम में घुस जाता है, जहां उसे पता चलता है कि उसके सीनियर चा की-सियोंग और उसकी अपनी टीम नकली नोट छापने वाली मास्टर प्लेट चुराने के लिए पहले से वहां मौजूद है।
इस दौरान वहां गोलीबारी शुरू हो जाती है, जिसमें चेओल-रयुंग की पत्नी ह्वा-रयुंग और उसकी टीम की मौत हो जाती है, जबकि चेओल-रयुंग गंभीर रूप से घायल हो जाता है। फिर आगे जो होता है वह कहानी में दिलचस्प मोड़ लेकर आता है जो आपको फिल्म से आखिर तक बांधे रखेगा। इस मूवी की डिजिटल प्लेटफॉर्म नेटफ्ल्किस पर आसानी से देखा जा सकता है। इस कोरियन थ्रिलर मूवी को आईएमडीबी पर 6.7 रेटिंग मिली हुई है।
अनलॉक्ड (Unlocked)
‘अनलॉक्ड’ फिल्म साल 2023 में रिलीज हुई थी। इस मूवी में हॉरर के साथ-साथ क्राइम और मिस्ट्री का भी दर्शकों को तगड़ा डोज देखने को मिला। इस खतरनाक थ्रिलर सीरीज की कहानी थ्रिलर एक महिला की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे उस महिला का खोया हुआ फोन एक खतरनाक व्यक्ति के हाथ लग जाता है, जिसके बाद कैसे उसकी जिंदगी में तूफान आ जाता है और इसके बाद फिर सब तहस-नहस हो जाता है। इस मूवी में सी वान यिम, वू ही चुन और किम ही वॉन जैसे कोरियाई एक्टर्स हैं। कोरियन फिल्मों के शौकीन लोग इस मूवी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आसानी से देख सकते हैं। इसे आईएमडीबी पर 6.4 की रेटिंग मिली हुई है।
द क्लोसेट (The Closet)
साल 2020 में रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन किम क्वांग-बिन ने किया है, जिसमें हा जंग-वू और किम नाम-गिल जैसे कई स्टार्स दिखाई दिए हैं। यह फिल्म एक ऐसे व्यक्ति के बारे में है, जो अपनी पत्नी की मौत के बाद अपनी बेटी के लिए की कहानी एक पिता के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पत्नी की मौत के बाद अपनी बेटी के लिए घर बनाने की कोशिश करता है, लेकिन उस दौरान उसे अलमारी से अजीब आवाजें आने लगती हैं और उसकी बेटी गायब हो जाती है। ‘द क्लोसेट’ की कहानी आपको सस्पेंस के साथ-साथ काफी डरावनी भी लग सकती है। इसे आईएमडीबी पर 5.7 की रेटिंग मिली हुई है।
पेंडोरा (Pandora)
साल 2016 में रिलीज हुई ये एक कोरियन थ्रिलर एक्शन फिल्म है, जिसे पार्क जंग-वू ने लिखा और निर्देशित किया है। वहीं, इसमें किम नाम-गिल लीड रोल में दिखाई दिए हैं। इसकी कहानी में देखने को मिलता है कि एक शख्स जो पुराने हो चुके हनब्युल नुक्लेअर पावर प्लांट में काम करता है, जो उनके शहर का ऊर्जा और नौकरियों का एकमात्र सोर्स है, लेकिन जब उनके शहर में भूकंप आता है, तो ये बंद हो जाता है और इसके बाद कहानी में जो ट्विस्ट आता है वो काफी दिलचस्प है। ऐसे में इस मूवी को भी नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है। आईएमडीबी पर इसे 6.6 की रेटिंग मिली है।
साइलेंस्ड (Silenced)
‘साइलेंस्ड’ फिल्म साल 2011 में रिलीज हुई थी, जो एक थ्रिलर ड्रामा फिल्म है, जो गोंग जी-यंग के उपन्यास ‘द क्रूसिबल’ पर आधारित है। ह्वांग डोंग-ह्युक द्वारा निर्देशित इस मूवी में गोंग यू और जंग यू-मी ने काम किया है। इसकी कहानी के बारे में बात करें, तो इसमें देखने को मिलता है कि कैसे एक बाधित स्कूल में पढ़ने वाले युवा बधिर छात्रों का पिछले कई सालों से यौन उत्पीड़न किया जा रहा है। जब ये बात सामने आती है तो हड़कंप मच जाता है। इसके बाद जो होता है वह किसी को भी हिला कर रख देगा। आईएमडीबी पर 8 रेटिंग मिली इस मूवी को भी डिजिटल प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।
द 8थ नाइट (The 8th Night)
‘द 8थ नाइट’ साल 2021 की साउथ कोरियन मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन किम ताए-ह्योंग ने गोम पिक्चर्स के लिए किया है, जिसमें ली सुंग-मिन, पार्क हे-जून, किम यू-जंग और नाम दा-रीम समेत कई स्टार्स दिखाई दिए हैं। फिल्म में एक पूर्व ओझा के संघर्ष को दिखाया गया है। एक हाथ में माला और दूसरे हाथ में कुल्हाड़ी लेकर एक भिक्षु हजारों साल पुरानी उस आत्मा का शिकार कर रहा है, जो मनुष्यों पर कब्जा करके पृथ्वी पर नरक फैला रही है। इसे भी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आसानी से देखा जा सकता है। हालांकि, इसे आईएमडीबी पर कुछ खास रेटिंग नहीं मिली है, लेकिन इसकी स्टोरी आपको पसंद आ सकती है।
द चेज (The Chase)
‘द चेज’ साउथ कोरियन क्राइम थ्रिलर फिल्म है, फिल्म का निर्देशन किम होंग-सोन ने किया और इसमें बेक यूं-सिक और सुंग डोंग-इल ने अभिनय किया था। इसमें देखने को मिलता है कि कैसे फ्लैटों का एक गुस्सैल मकान मालिक लगातार अपने किराएदारों को किराए के लिए परेशान करता रहता है। इसके बाद उसके कस्बे में लोगों के मृत पाए जाने का सिलसिला शुरू हो जाता है, तो एक क्रोधी मकान मालिक के पास एक व्यक्ति आता है, जो 30 साल पहले हुए एक अनसुलझे सिलसिलेवार हत्याकांड का जिक्र करता है, ये मूवी भी नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। इसके साथ ही अगर आप नेटफ्लिक्स पर साउथ की थ्रिलर फिल्म देखना चाहते हैं तो उसे यहां क्लिक करके पढ़ें।