Crime Thriller Movies On OTT: बड़े पर्दे से ज्यादा आजकल दर्शकों के बीच ओटीटी पर फिल्में देखने का क्रेज बढ़ रहा है। हर कोई इंतजार करता है कि सिनेमाघरों के बाद कब मूवीज डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आए और वह उसे घर बैठे आराम से ओटीटी पर देख पाएं। वहीं, अक्षय कुमार से जब बड़े पर्दे पर फिल्मों के फ्लॉप होने का करण को पूछा गया था, तो उन्होंने भी ओटीटी को ही जिम्मेदार ठहराया। बता दें कि ओटीटी एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां आपको हर जॉनर की मूवी आसानी से एक जगह पर देखने को मिल जाएगी।
इसके साथ ही अगर कोई वेब सीरीज देखने का शौकीन है, तो भी वह आसानी से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपनी पसंद की सीरीज देख सकता है। एक तरफ कॉमेडी फिल्में हंसाती हैं, तो रोमांटिक फिल्में कई बार दिल को भा जाती हैं। वहीं, सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर फिल्में दिमाग को झकझोर देती हैं और सोचने पर मजबूर करती हैं। ऐसे में अगर आप भी इस जॉनर की मूवी देखना पसंद करते हैं, तो चलिए हम आपको 7 ऐसी मूवी के बारे में बताते हैं, जिनकी कहानी आपको काफी अच्छी लग सकती हैं।
ब्रह्मयुगम (Bramayugam)
बीते साल रिलीज हुई साउथ की ये फिल्म ‘ब्रह्मयुगम’ को लोगों ने काफी पसंद किया था। ममूटी स्टारर ये मूवी रोमांच और रहस्य से भरपूर है। बॉक्स ऑफिस पर इस मूवी ने काफी धूम मचाई थी। इसके बाद जब यह ओटीटी पर रिलीज हुई तो भी इसे अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म की कहानी के बारे में बात करें, तो यह पैनन जाति के थेवन नाम के एक फॉक सिंगर के बारे में है। ऐसे में अगर आप हॉरर, थ्रिलर और सस्पेंस तीनों का मजा एक मूवी में लेना चाहते हैं, तो इसे आराम से ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देख सकते हैं।
बरोट हाउस (Barot House)
‘बरोट हाउस’ एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म है, जो साल 2019 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अमित साध और मंजरी फडणीस लीड रोल में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने पति-पत्नी का किरदार निभाया। इसकी कहानी की बात करें, तो ये कपल अपने बच्चों के साथ रहते हैं। इसमें इस कपल के एक बच्चे की मौत हो जाती है और उसका शव श्मशान घाट पर मिलता है, जो उन्हें हिला कर रख देता है। इसके आगे की कहानी आपके होश उड़ा देगी। इस मूवी को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर आसानी से देखा जा सकता है।
विदुथलाई 2 (Viduthalai)
पिछले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई सुपरस्टार विजय सेतुपति की फिल्म ‘विदुथलाई 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया। पहले पार्ट की तरह ही इस फिल्म के दूसरे पार्ट 2 को भी लोगों ने काफी पसंद किया और पॉलिटिकल क्राइम थ्रिलर के तौर पर इस मूवी ने काफी कामयाबी हासिल की। ऐसे में अगर आप भी साउथ मूवीज और विजय के फैन हैं, तो इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आसानी से देख सकते हैं। वहीं, फिल्म की कहानी की बात करें, तो यह एक अलगाववादी समूह के नेता के साथ एक पुलिस कांस्टेबल के संघर्ष को दिखाती है।
जॉनी गद्दार (Johnny Gaddaar)
साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘जॉनी गद्दार’ एक थ्रिलर कॉमेडी फिल्म है, जिसमें नील नितिन मुकेश, धर्मेंद्र समेत कई स्टार्स एक साथ दिखाई दिए थे। नील की इस डेब्यू मूवी का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है। ‘जॉनी गद्दार’ उन पांच लोगों की कहानी है, जो गैरकानूनी काम करते हैं। इन्हें एक डील मिलती है, जिसके बदले में ढाई करोड़ रुपए मिलने वाले रहते हैं। विक्रम (नील मुकेश) इस रकम को अकेला हड़पना चाहता है, ताकि वह अपनी प्रेमिका के साथ खुशहाल जिंदगी जी सके। अपनी गैंग से वह गद्दारी करता है। इसके आगे क्या होता है यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलने वाला है। इसे प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
वी1 (V1)
‘वी1’ साल 2019 में रिलीज हुई एक थ्रिलर फिल्म है, जिसकी कहानी एक फॉरेंसिक एक्सपर्ट के इर्द-गिर्द घूमती है। उसे अंधेरे से डर लगता है और माया यानी हेलोसिएशन्स का भी अनुभव होता रहे है, लेकिन इन सबके बावजूद वह फॉरेंसिक एक्सपर्ट, एक औरत के मर्डर की जांच में लग जाता है। इसमें राम अरुण कास्त्रो और विष्णुप्रिया पिल्लई लीड रोल में हैं। ऐसे में अगर आप भी साउथ की इस मूवी को देखना चाहते हैं, तो आप इसे यू-ट्यूब पर फ्री में आसानी से देख सकते हैं।
मंकी बैग (Monkey Bag)
‘मंकी बैग’ साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म है, जो तमिल भाषा में बनी है। इस फिल्म का असली नाम कुरंगु बोम्मै है। इस फिल्म की कहानी की बात करें, तो इसमें एक बाप-बेटे की जोड़ी देखने को मिलती है, जो एंटिक मूर्ति और पैसों से भरे बैग की स्मगलिंग कर रहे होते हैं। ऐसे में अगर आप इस क्राइम-थ्रिलर का हिंदी डब देखना चाहते हैं, तो आप इसे जी5 पर आसानी से देख सकते हैं। बता दें कि इस मूवी को विजय सेतुपति स्टारर महाराजा के डायरेक्टर ने बनाया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था।
अवी (Awe)
साउथ फिल्मों में सबसे ज्यादा एक्शन देखने को मिलता है और इस लिस्ट में अगला नाम भी साउथ की एक मूवी का है। ‘अवी’ साल 2018 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म है। इस फिल्म की कहानी में सस्पेंस के साथ-साथ साइकोलॉजिकल थ्रिलर का तड़का लोगों को देखने को मिलने वाला है। Awe फिल्म टाइम ट्रैवल पर बेस्ड है और इसकी कहानी एक ऐसी महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो मल्टीपल पर्सनैलिटी डिसऑर्डर से पीड़ित है। इस मूवी को नेटफ्लिक्स और यू-ट्यूब पर आसानी से देखा जा सकता है।
इसके साथ ही अगर आप इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्में और सीरीज के बारे में जानना चाहते हैं, इस खबर को क्लिक करके पढ़ें।