Thriller Series Like Squid Game 2: नेटफ्लिक्स की थ्रिलर सीरीज ‘स्क्विड गेम 2’ का क्रेज लोगों के ऊपर अच्छा खासा देखने को मिल रहा है। दिसंबर में रिलीज हुई ये सीरीज दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। अब फैंस इसके तीसरे सीजन का भी काफी बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में बहुत से दर्शकों ने ये सीरीज देख ली है और अब वह इसी तरह की दूसरी सीरीज भी देखना चाहते हैं। ऐसे में चलिए आपको नेटफ्लिक्स पर मौजूद 5 बेस्ट थ्रिलर शो के बारे में बताते हैं, जिनकी कहानी जबरदस्त होने वाली है।
ब्लैक नाइट (Black Knight)
साल 2023 में रिलीज हुई ये एक्शन थ्रिलर सीरीज लोगों को काफी पसंद आई थी। इसमें किम वू-बिन, सोंग संग-ह्यों, कांग यू-सक जैसे स्टार्स देखने को मिले थे। शो की कहानी में दर्शकों को देखने को मिलता है कि कैसे शहर में वायु प्रदूषण एक बड़ी समस्या बन गया है, जब एक धूमकेतु ने दुनिया के अधिकांश हिस्से को नष्ट कर दिया है और बचे लोगों को कुलीन डिलीवरी ड्राइवरों के कैडर द्वारा छोड़े गए ऑक्सीजन टैंक और मास्क पर निर्भर रहने के लिए मजबूर किया है, जिसे चो उई-सोक द्वारा लिखा और निर्देशित किया गया है। इस सीरीज को IMDB पर 6.4 की रेटिंग मिली हुई है। इसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।
OTT Adda: स्टार्टअप शुरू करना है? ओटीटी पर मौजूद ये 6 फिल्में सिखा देंगी बिजनेस करने का तरीका
द 8 शो (The 8 Show)
‘द 8 शो’ सीरीज बीते साल 2024 में स्ट्रीम हुई थी। ये शो कुछ-कुछ ‘स्क्विड गेम’ जैसा है। हिंदी भाषा में डब ये सीरीज भी एक गेम शो पर आधारित है, जिसमें देखने को मिलता है कि 8 लोगों को एक बड़े से हॉल में बंद कर दिया जाता है और वहां जो होता है वह देखना काफी खतरनाक है। इसमें जो शख्स जितना समय गुजारता है उसे उसके हिसाब से पैसे मिलते हैं। इस सीरीज को IMDB पर 7.2 की रेटिंग मिली हुई है। इसे भी घर बैठे आराम से डिजिटल प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।
द स्ट्रेंजर (Stranger)
द स्ट्रेंजर भी एक थ्रिलर सीरीज है, जो साल 2020 में स्ट्रीम हुई थी। इसे लोगों ने काफी पसंद भी किया था। इसका अभी तक एक ही सीजन आया है। नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस सीरीज में देखने को मिलता है कि कैसे जब एक अजनबी, एडम की पत्नी के बारे में चौंका देने वाले राज उजागर करता है, तो वह कशमकश में उलझ कर रह जाता है और किसी भी कीमत पर सच जानना चाहता है। ओटीटी पर मौजूद इस सीरीज को भी IMDB पर 7.2 की रेटिंग मिली हुई है।
द ग्लोरी (The Glory)
साल 2022 में रिलीज हुई इस सीरीज को लोगों ने काफी पसंद किया था। नेटफ्लिक्स पर मौजूद इसमें स्टूडेंट लाइफ के बारे में देखने को मिला। ये एक रिवेंज थ्रिलर ड्रामा सीरीज है, जिसमें सॉन्ग हये-क्यो, लिम जी-योन समेत कई स्टार्स दिखाई दिए थे। नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस सीरीज को IMDB पर 8.1 की रेटिंग मिली हुई है।
द नाइट एजेंट (The Night Agent)
‘द नाइट एजेंट’ में इमरजेंसी लाइन की निगरानी करते समय, एक सतर्क एफबीआई एजेंट एक कॉल का जवाब देता है, जो उसे व्हाइट हाउस में एक जासूस से जुड़ी एक घातक साजिश में उलझा देता है। मैथ्यू के उपन्यास पर आधारित इस एक्शन थ्रिलर सीरीज में गेब्रियल बासो, लुसियान और हांग चाऊ ने अभिनय किया है। इसे भी नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।