Thriller Movies On Netflix: साल 2024 में रिलीज हुई विजय सेतुपति स्टारर फिल्म ‘महाराजा’ को लोगों ने काफी पसंद किया। इस एक्शन थ्रिलर मूवी को देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया। बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करने के बाद फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया, जहां इस मूवी की फिर तारीफ हुई। ऐसे में अगर आप भी इस तरह की एक्शन-थ्रिलर मूवीज देखना पसंद करते हैं, तो चलिए हम आपको नेटफ्लिक्स पर मौजूद 5 बेहतरीन फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिनकी कहानी आपको बहुत ज्यादा पसंद आने वाली है।

द ट्रिप (The Trip)

साल 2021 में रिलीज हुई ‘द ट्रिप’ एक एक्शन हॉरर फिल्म है, जिसमें एक्सेल हेनी और नूमी रेपेस ने लीड रोल प्ले किया है। हेनी और  रेपेस ने लार्स और लिसा का किरदार निभाया है, जो वीकेंड मनाने अपने घर जाते हैं और वहां जाकर ये एक-दूसरे की हत्या करने का प्लान बनाते हैं। इसके बाद इसमें जो ट्विस्ट आता है, वो बहुत ही मजेदार है। इसका निर्देशन टॉमी विर्कोला ने किया था, जिन्होंने इसे निक बॉल और जॉन निवेन के साथ मिलकर लिखा था। इस मूवी को आप नेटफ्लिक्स पर आसानी से देख सकते हैं।

YEAR ENDER 2024: ‘अरनमनई 4’ से ‘ब्लडी इश्क’ तक, 2024 में ओटीटी पर रहा इन हॉरर फिल्मों का जलवा, लोगों ने खूब किया पसंद

लीव द वर्ल्ड बिहाइंड (Leave The World Behind)

‘लीव द वर्ल्ड बिहाइंड’ साल 2023 में रिलीज हुई है, जिसे सैम एस्मेल ने लिखा और निर्देशित किया है। ये मूवी रुमान आलम के 2020 के उपन्यास पर आधारित है। फिल्म में जूलिया रॉबर्ट्स, महेरशला अली, एथन हॉक और मायहाला समेत कई स्टार्स दिखाई दिए हैं। इसकी कहानी में आपको देखने को मिलता है कि कैसे एक परिवार के आलीशान किराये के घर में रहने की जर्नी उस समय अशुभ मोड़ ले लेती है, जब एक साइबर हमले में उनके डिवाइस नष्ट हो जाते हैं। इसके बाद जो होगा वह हैरान कर देगा। इसे भी आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

द डिक्लाइन (The Decline)

‘द डिक्लाइन’ साल 2020 में आई एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन पैट्रिस लालिबर्टे ने किया है। इसकी कहानी में आपको देखने को मिलता है कि कैसे एक शख्स लोगों को सिखाता है कि उन्हें मुसीबत में सरवाइव कैसे करें, अपने परिवार को कैसे बचाया जाए आदि। इसके बाद ये शख्स एक कैंप का आयोजन करता है, लेकिन फिर वहां पर जो होता है वह इसकी कहानी को मोड़ कर रख देगा। इसे भी आप नेटफ्लिक्स पर आसानी से देख सकते हैं।

होल्ड द डार्क (Hold The Dark)

साल 2018 में रिलीज हुई ‘होल्ड द डार्क’ एक्शन थ्रिलर मूवी भी नेटफ्लिक्स पर मौजूद है, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। फिल्म में जेफरी राइट, एलेक्जेंडर स्कार्सगार्ड, जेम्स बैज डेल, रिले केओघ और जूलियन ब्लैक एंटेलोप समेत कई स्टार्स हैं। इसकी कहानी में आपको देखने को मिलेगा कि अलास्का की भीषण सर्दी में, एक प्रकृतिवादी उन भेड़ियों का शिकार करता है, फिर जो होता है वह खतरनाक है।

कैलिबर (Calibre)

साल 2018 में रिलीज हुई ये मूवी बहुत से लोगों की पसंदीदा है। इसमें देखने को मिलता है कि दो लड़के हंटिंग पर जाते हैं, इसके बाद उनके साथ जो होता है वह आपको हिला कर रखा देगा।

OTT Adda: टाइम ट्रेवल पर बनी हैं ये 5 बेहतरीन फिल्में, क्लाइमैक्स देखकर घूम जाएगा दिमाग, इन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर है मौजूद