Suspense Thriller Series On Netflix: 22 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ताहिर राज भसीन, श्वेता त्रिपाठी, आंचल सिंह और सौरभ स्टारर सस्पेंस थ्रिलर वेब सीरीज ‘ये काली काली आंखें’ का सीजन 2 रिलीज हुआ। इसके पहले सीजन को भी दर्शकों से खूब प्यार मिला था और अब दूसरे सीजन में भी सस्पेंस के साथ थ्रिलर, रोमांस और एक्शन देखने को मिला, जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है।

ऐसे में अगर आप ‘ये काली काली आंखें 2’ के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इसी तरह की सस्पेंस और थ्रिलर सीरीज देखना चाहते हैं, तो चलिए हम आपको 5 ऐसे बेस्ट शो के बारे में बताते हैं, जिनका एक भी एपिसोड अगर आपने देख लिया, तो आप इन्हें लास्ट तक देखने के लिए मजबूर हो जाएंगे। इस लिस्ट में जामताड़ा से लेकर सेक्रेड गेम्स तक शामिल है।

TSR OTT Release: थिएटर्स के बाद ओटीटी पर दिखाई देगी गोधरा कांड की असली कहानी, जानें कब और कहां आएगी विक्रांत मैसी की ‘द साबरमती रिपोर्ट’

जामताड़ा (Jamtara)

साल 2020 में आई सीरीज ‘जामताड़ा’ के अभी तक दो सीजन आ चुके हैं और दोनों ही सीजन ने लोगों के दिलों पर राज किया है। इसमें सीमा पाहवा, दिब्येंदु भट्टाचार्य, अमित सियाल, स्पर्श श्रीवास्तव और मोनिका पंवार समेत कई स्टार्स दिखाई दिए थे, जिसका निर्देशन सौमेंद्र पाधी ने किया था। ये सीरीज एक रियल स्टोरी पर बेस्ड है, जिसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

सेक्रेड गेम्स (Sacred Games)

नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सैफ अली खान स्टारर इस सीरीज के भी दो सीजन रिलीज हो चुके हैं। इसमें कहानी मुंबई के डॉन गणेश एकनाथ गायतोंडे और इंस्पेक्टर सरताज सिंह के इर्द-गिर्द घूमते हुए दिखाई देती है। कैसे गायतोंडे हत्या करता है और उसके बाद जो होता है वह आपको हैरान कर देगा। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

किलर सूप (Killer Soup)

इसी साल रिलीज हुई वेब सीरीज ‘किलर सूप’ में कोंकणा सेन शर्मा और मनोज बाजपेयी समेत कई स्टार्स दिखाई दिए थे। इस शो की कहानी स्वाति और प्रभाकर शेट्टी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें स्वाति अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करवा देती है और फिर जो होता है वह दिलचस्प है। इसे भी नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

बार्ड ऑफ ब्लड (Bard Of Blood)

रिभु दासगुप्ता के निर्देशन में बनी सीरीज ‘बार्ड ऑफ ब्लड’ में इमरान हाशमी सोभिता धूलिपाला, विनीत कुमार सिंह और जयदीप अहलावत समेत कई स्टार्स दिखाई दिए थे, ये थ्रिलर सीरीज साल 2019 में रिलीज हुई थी। इस सीरीज में देखने को मिलता है कि कैसे भारत के कुछ सीक्रेट एजेंट्स को बलूचिस्तान में तालिबानियों ने पकड़ लिया होता है।

इसके बाद देखने को मिलता है कि इंडिया के चीफ अपने पुराने और बेस्ट एजेंट को बचाना चाहते हैं, लेकिन इसमें कबीर आनंद का अतीत बीच में आता है। अब वह बच पाएंगे या नहीं ये तो सीरीज देखकर ही पता चलने वाला है, जिसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

शी (She)

अदिति पोहनकर, विजय वर्मा स्टारर इस सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं। इसकी कहानी एक महिला कांस्टेबल की है, जो एक अंडरवर्ल्ड गिरोह का भंडाफोड़ करने के लिए गुप्त रूप से जाती है। यह भी नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।

OTT Adda: थिएटर्स के बाद ओटीटी पर धूम मचाएगी सूर्या-बॉबी देओल की फिल्म ‘कंगुवा’, जानें कब और किस प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम