Suspense Thriller Movies On OTT: फिल्म और सीरीज लवर्स के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म किसी खजाने से कम नहीं है। यहां उन्हें अपने जॉनर के अनुसार, हर तरह की मूवीज और शो देखने को मिल जाते हैं। फिर चाहें वो थ्रिलर हो या रोमांटिक, एक्शन हो या हॉरर। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हर भाषा में फिल्में और सीरीज भरी हुई है, लेकिन उनमें से कौन सी अच्छी है।

ओटीटी पर मौजूद किस फिल्म को देखना चाहिए और किसे नहीं ये चयन करना काफी मुश्किल है। ऐसे में आज आपको 5 ऐसी सस्पेंस थ्रिलर मूवीज के बारे में बताते हैं, जिनकी कहानी आपको हिला कर रख देगी। इन फिल्मों की कहानी आपको आखिर तक स्क्रीन से चिपके रहने पर मजबूर कर देंगी। इस लिस्ट में ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ से ‘रात अकेली है’ जैसी मूवीज शामिल हैं।

द गर्ल ऑन द ट्रेन (The Girl on the Train)

साल 2021 में रिलीज हुई ये थ्रिलर मिस्ट्री फिल्म लोगों को काफी पसंद आई थी। रिभु दासगुप्ता के निर्देशन में बनी इस मूवी में परिणीति चोपड़ा और अविनाश तिवारी समेत कई स्टार्स दिखाई दिए थे। फिल्म की कहानी एक परेशान तलाकशुदा महिला पर आधारित है, जिसे दूर से आए एक प्यारे-से कपल से लगाव हो जाता है। फिर जो होता है वो किसी को भी चौंका देने वाला है। फैंस इस मूवी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आसानी से देख सकते हैं।

रात अकेली है (Raat Akeli Hai)

हनी त्रेहान के निर्देशन में बनी ‘रात अकेली है’ भी थ्रिलर मिस्ट्री फिल्म है, जो साल 2020 में रिलीज हुई थी। इस मूवी में राधिका आप्टे और नवाजुद्दीन सिद्दीकी समेत कई स्टार्स दिखाई दिए थे। फिल्म की कहानी में देखने को मिलता है कि एक नवविवाहित मकान मालिक की हत्या हो जाती है, इसके बाद एक पुलिस ऑफिसर को जांच करने के लिए मिलती है। इसे भी नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

रहस्य (Rahasya)

साल 2015 में रिलीज हुई इस फिल्म में केके मेनन, टिस्का चोपड़ा और आशीष विद्यार्थी समेत कई स्टार्स दिखाई दिए थे। इसमें एक बाप के बदले की कहानी को दिखाया गया था, जो एक मैरिड कपल से अपने बेटे की हालत का बदला लेता है, क्योंकि इस कपल के चलते उस शख्स का बेटा पागल हो जाता है। ऐसे में इसके अंदर जो ट्विस्ट और टर्न्स आते हैं वह किसी को भी हिला कर रख देंगे। इस मूवी को डिजिटल प्लेटफॉर्म जी5 पर देखा जा सकता है।

Screen

इत्तेफाक (Ittefaq)

सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय खन्ना स्टारर ये मिस्ट्री थ्रिलर मूवी साल 2017 में रिलीज हुई थी, जो अभय चोपड़ा के निर्देशन में बनी थी। फिल्म की कहानी एक डबल मर्डर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी सच्चाई को सामने लाने में दिमाग हिल जाता है। इसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

एक हसीना थी (Ek Hasina Thi)

उर्मिला मातोंडकर और सैफ अली खान स्टारर ये मूवी साल 2004 में रिलीज हुई थी।  इसे यूट्यूब और प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।