बॉलीवुड में कई सस्पेंस थ्रिलर फिल्में बनी हैं, जिन्हें लोगों ने काफी पसंद भी किया है। इसके साथ ही बीते हफ्ते में ओटीटी पर भी ‘देवरा’, ‘बकिंघम मर्डर्स’ और वरुण धवन की ‘सिटाडेल हनी बनी’ समेत कई फिल्में रिलीज हुई हैं, जिसे कुछ लोगों ने पसंद किया तो कुछ को यह मूवी खास अच्छी नहीं लगी। ऐसे में अगर आप भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कुछ नए कंटेंट की तलाश कर रहे हैं, तो चलिए आपको 5 कोरियन सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों के बारे में बताते हैं, जो हिंदी में डब्ड हैं। इनकी कहानी देखने के बाद आप बॉलीवुड मूवीज को भूल जाएंगे।

कॉन्फिडेंशियल असाइनमेंट (Confidential Assignment)

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम साल 2017 में रिलीज हुई मूवी ‘कॉन्फिडेंशियल असाइनमेंट’ का है। इसकी कहानी एक जासूस के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें नॉर्थ कोरिया का कोई आपराधिक संगठन सीमा पार कर साउथ कोरिया की धरती पर चला जाता है। ऐसे में साउथ कोरियाई जासूस को उनके ठिकानों की जांच करने के लिए नार्थ कोरियाई जासूस के साथ सहयोग करना होता है। इसे जियो सिनेमा और प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।

ट्रेन टू बुसान (Train To Busan)

साल 2016 में रिलीज हुई ये एक एक्शन हॉरर मूवी है। इसमें देखने को मिलता है कि कैसे एक बाप-बेटी की जोड़ी अपनी पत्नी-मां से मिलने के लिए बुसान जाने वाली ट्रेन में सवार होते हैं। हालांकि, उनकी यह जर्नी एक बुरे सपने में तब बदल जाती है, जब वे साउथ कोरिया में जॉम्बी प्रकोप के बीच फंस जाते हैं। इसे जियो सिनेमा पर हिंदी में देखा जा सकता है।

द स्पाई अंडरकवर ऑपरेशन (The Spy Undercover Operation)

साल 2013 में रिलीज हुई ये कोरियन एक्शन मूवी बॉलीवुड की अच्छी-अच्छी फिल्मों को टक्कर देती है। फिल्म के टाइटल से ही इसकी कहानी समझ आ रही है कि ये एक जासूस के इर्द-गिर्द घूमेगी, इस मूवी को भी फैंस हिंदी में यूट्यूब पर प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

  • परफेक्ट नंबर (Perfect Number)

ये साल 2012 में रिलीज हुई मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म है, जिसे देखने के बाद आपका दिमाग घूम जाएगा। इसकी कहानी के टीचर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बोर्ड पर तो हर सवाल सही कर लेती है, लेकिन रियल लाइफ का गणित सही नहीं कर पाई। इसे नेटफ्लिक्स और यूट्यूब पर देखा जा सकता है।

अ हार्ड डे (A Hard Day)

ये एक्शन थ्रिलर फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। इस फैंस प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। वहीं, अगर आप पाकिस्तानी ड्रामा देखना पसंद करते हैं, तो यहां 5 बेस्ट ड्रामा की लिस्ट मौजूद है। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।