Horror Thriller Movies On Netflix: कॉमेडी, एक्शन के साथ-साथ अब लोगों के बीच हॉरर फिल्मों को देखने का भी अच्छा खासा क्रेज देखने को मिल रहा है। ऐसे में अगर आपको भी हॉरर फिल्में और वेब सीरीज देखना पसंद हैं, तो चलिए आपको कुछ बेस्ट डरावनी मूवीज के बारे में बताते हैं, जिन्हें देखने के बाद आपको रूह कांप जाएगी। सिर्फ इतना ही नहीं, अगर आपने इन्हें अकेले देखा तो आपके रातों की नींद भी उड़ सकती है। ये हॉरर मूवीज आपके पसीने छुड़ा देगी। ऐसे में अगर आपका दिल और जिगरा मजबूत है, तो आप उन फिल्मों की लिस्ट पढ़ सकते हैं।
अंडर द शैडो (Under The Shadow)
साल 2016 में रिलीज हुई हॉरर फिल्म ‘अंडर द शैडो’ एक बेहतरीन मूवी में से एक है। इसकी कहानी दर्शकों को काफी पसंद आ सकती है और इसके साथ ही ये मूवी आपकी रूह भी हिला सकती है। फिल्म की कहानी की बात करें, तो इसकी स्टोरी एक मां-बेटी के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म दो देशों के वॉर को दिखाती है, जिसमें कुछ समय बाद मां को पता चलता है कि उसकी बेटी भूतों के साए में है। इसे आईएमडीबी पर 6.8 की रेटिंग मिली हुई है।
सिस्टर डेथ (Sister Death)
साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘सिस्टर डेथ’ एक हॉरर मिस्ट्री फिल्म है, जो बहुत डरावनी है। इसके एक-एक सीन में आपको डर का एहसास हो सकता है। फिल्म की कहानी की बात करें, तो ये फिल्म चर्च की सिस्टर्स पर आधारित है, जिसे पाको प्लाजा ने डायरेक्ट किया है। आईएमडीबी पर इसे 5.7 की रेटिंग मिली हुई है। इसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।
डे शिफ्ट (Day Shift)
‘डे शिफ्ट’ साल 2022 में आई एक हॉरर एक्शन फिल्म है, जिसे जेजे पैरी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में जैमी फॉक्स ने अभिनय किया है। इस मूवी की कहानी एक पिता और बेटी के साथ हुए स्विमिंग पूल के खौफनाक अनुभवों को दिखाती है, जिन्हें देख किसी की भी रूह कांप सकती है। आईएमडीबी पर इसे 6.1 की रेटिंग मिली हुई है।
द अनइनवाइटेड (The Uninvited)
साल 2009 में रिलीज हुई ‘द अनइनवाइटेड’ हॉरर-मिस्ट्री फिल्म है, जिसमें आपको थ्रिलर का भी एहसास होने वाला है। फिल्म की कहानी की बात करें, तो इसमें एक लड़की काफी समय बाद मेंटल हॉस्पिटल से घर लौटती है, तो उसके साथ बहुत कुछ डरावना होता है, जिसे देख आपके पसीने छूट सकते हैं। नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस मूवी को आईएमडीबी पर 6.3 की रेटिंग मिली हुई है।
द कॉन्फ्रेंस (The Conference)
‘द कॉन्फ्रेंस’ एक हॉरर कॉमेडी मूवी है। इसकी कहानी सूनसान जंगल के इर्द-गिर्द घूमती है, जो काफी खतरनाक है। 1 घंटा 40 मिनट की यह फिल्म दिल और दिमाग हिलाकर रख देगी। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं और यह आईएमडीबी पर इसे 5.7 की रेटिंग मिली है।
