Horror Movies On OTT: दो दिन पहले सिनेमाघरों में कार्तिक आर्यन स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ रिलीज हुई है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। कमाई के मामले में भी ये मूवी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में यह देखकर एक बात तो साफ हो गई है कि दर्शकों को डरावनी फिल्में काफी पसंद आ रही हैं। इससे पहले भी ‘स्त्री 2’ और ‘मुंज्या’ ने लोगों को डरा-डरा कर काफी कमाई की थी। ऐसे में अगर आप भी हॉरर मूवीज देखने के शौकीन हैं, तो चलिए हम आपको 5 ऐसी खतरनाक मूवीज के बारे में बताते हैं, जिन्हें देखने के बाद आपकी रूह तक कांप जाएगी।
द कॉन्ज्यूरिंग (The Conjuring)
साल 2013 में रिलीज हुई हॉरर मिस्ट्री फिल्म ‘द कॉन्ज्यूरिंग’ को लोगों ने काफी पसंद किया था। इसे जेम्स वान ने निर्देशित किया था। बता दें कि ये कॉन्ज्यूरिंग फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म थी, जिसमें वेरा फ़ार्मिगा, पैट्रिक विल्सन, रॉन लिविंगस्टन और लिली टेलर लीड रोल में नजर आए। इसके बाद फिल्म के कई अन्य पार्ट भी आए। इस मूवी को देखने के बाद आपकी भी रूह कांप जाएगी, जिसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
इंसिडियस (Insidious)
‘इंसिडियस’ भी हॉरर मिस्ट्री फिल्म है, जिसके अभी तक कई पार्ट्स आ चुके हैं और हॉरर मूवीज के दीवाने ‘इनसिडियस’ फ्रेंचाइजी की लगभग सभी फिल्मों के लिए पागल हैं। इस रूह कंपा देने वाली फिल्म को फैंस ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव या प्राइम वीडियो पर आसानी से देख सकते हैं। इसकी कहानी आपको काफी पसंद आने वाली है।
अंडर द शैडो (Under The Shadow)
साल 2016 में रिलीज हुई ये फिल्म हॉरर स्टोरी लवर्स के लिए बेस्ट साबित होने वाली है। फिल्म की कहानी एक मां और बेटी के ईर्द-गिर्द घूमते हुए दिखाई देगी। वहीं, इस मूवी में दो देशों के वॉर देखने को मिलने वाली है, जिसमें कुछ समय बाद मां को पता चलता है कि उसकी बेटी भूतों के साए में है। बता दें कि आईएमडीबी पर इस मूवी को 6.8 की रेटिंग मिली है, जिसे फैंस नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
द वेलिंग (The Wailing)
साल 2016 में रिलीज हुई ‘द वेलिंग’ एक कोरियन हॉरर फिल्म है, जिसे आप प्राइम वीडियो और जियो सिनेमा पर आसानी से देख सकते हैं। इस मूवी में देखने को मिलता है कि कैसे एक अजनबी के गांव में पहुंचने के बाद, एक रहस्यमय बीमारी फैलने लगती है। फिर एक पुलिसकर्मी को अपनी बेटी को बचाने के लिए रहस्य सुलझाने के लिए मजबूर होना पड़ता है।
द एविल डेड (The Evil Dead)
ये हॉरर मूवी फैंस प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। इसकी कहानी आपको डरकर थर-थर कांपने पर मजबूर कर देगी। फिल्म में देखने को मिलता है कि कैसे कुछ दोस्त जंगल के एक केबिन में फंस जाते हैं और उसके बाद उनके साथ जो होता है वो हैरान कर देगा।
बता दें कि कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ भी थिएटर्स के बाद ओटीटी पर दस्तक देगी। ऐसे में फिल्म कब और कहां आने वाली है ये जानने के लिए यहां क्लिक करें।