Hollywood Horror Movies On OTT: इस समय में हॉरर मूवीज का क्रेज लोगों के बीच काफी देखने को मिल रहा है। साल 2024 में ही बॉलीवुड में कई भूतिया फिल्में रिलीज हुई, जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद भी किया। वहीं, हॉलीवुड की भी ऐसी कई हॉरर मूवीज हैं, जो हिंदी फिल्मों से भी ज्यादा खतरनाक और डरावनी है।
ऐसे में चलिए हम आपको उन 5 मूवीज के बारे में बताते हैं, जिन्हें आप अकेले तो बिल्कुल भी नहीं देख पाएंगे और अगर देख भी ली तो आपको हनुमान चालीसा की जरुरत भी पड़ेगी। इनका एक-एक सीन देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
द नन (The Nun)
साल 2018 में रिलीज हुई हॉरर मिस्ट्री फिल्म ‘द नन’ को अकेले देखना हर किसी के बस की बात नहीं है। इस मूवी को कोरिन हार्डी ने डायरेक्ट किया था और इसकी कहानी गैरी डौबरमैन ने लिखी थी। ताइसा फार्मिगा, डेमियन बिचिर और जोनास ब्लोकेट समेत कई स्टार्स इस मूवी का हिस्सा थे। बॉक्स ऑफिस पर भी इस हॉरर फिल्म ने काफी अच्छी कमाई की थी। ऐसे में अगर आप हॉरर फिल्म लवर्स हैं, तो आपको एक बार ये मूवी जरूर देखनी चाहिए, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
रिंग्स (Rings)
‘द रिंग’ सीरीज के अभी तक तीन पार्ट आ चुके हैं। इसका पहला पार्ट साल 2002 में आया था और तीसरा भाग ‘रिंग्स’ साल 2017 में रिलीज किया गया, जिसमें एलेक्स रो, जॉनी गेलकी, एमी टेगार्डन, बोनी मॉर्गन और विंसेंट डी’ओनोफ्रियो समेत कई स्टार्स दिखाई दिए थे। एक कॉलेज प्रोफेसर और उसके स्टूडेंट समारा किंवदंती के रहस्यों को उजागर करने की कोशिश करते हैं। फिर जो होता है वो देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। ये मूवी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
द एक्सॉर्सिस्ट (The Exorcist)
ये फिल्म साल 1973 में रिलीज हुई थी और जिसने भी इस फिल्म को देखा होगा, वो इसकी कहानी और सीन्स से बखूबी वाकिफ होगा। इसका निर्देशन विलियम फ्रेडकिन ने किया है, जिसमें एलेन बर्स्टिन, मैक्स वॉन सिडो, लिंडा ब्लेयर और लीजे कोब्बो समेत कई स्टार्स दिखाई दिए हैं। फिल्म की कहानी की बात करें, तो इसमें एक लड़की पर किसी बुरी आत्म का साया था। इस फिल्म की कई रियल स्टोरी भी सुनने को मिलती हैं, कि कैसे जब यह मूवी रिलीज हुई तो कई लोगों को इसे देखने के बाद हार्ट अटैक तक आ गया था। इस फिल्म प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
सिज्जीन 2 (Siccin 2)
ये हॉरर मूवी साल 2015 में रिलीज हुई थी, इसमें देखने को मिला था कि अदनान और हिकरन एक खुशहाल शादीशुदा कपल है। फिर एक रहस्यमय दुर्घटना में उनके बेटे की मौत हो जाती है, तो अदनान अपनी पत्नी से दूर हो जाता है। इसके बाद हिकरन उसके पास्ट की जांच करना शुरू कर देती है, फिर जो सामने आता है वो देखकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो जाएंगे ये फिल्म भी प्राइम वीडियो पर है।
द कॉन्ज्यूरिंग (The Conjuring)
साल 2013 में रिलीज हुई जेम्स वान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द कॉन्ज्यूरिंग’ सबसे डरावनी फिल्मों में से एक है। इस फिल्म की कहानी कैरोलिन और रोजर पेरोन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने परिवार के साथ फार्महाउस में रहते हैं। फिर उनके साथ कुछ अजीब घटनाएं होती हैं। आगे की कहानी का मजा आपको फिल्म देखने के बाद ही आने वाला है। इसे आप नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।