Dark Movie On OTT: सिनेमाघरों के साथ-साथ आजकल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी फिल्में देखने का क्रेज काफी बढ़ गया है। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कॉमेडी से लेकर सस्पेंस-थ्रिलर, हॉरर तक लगभग सभी जॉनर की मूवीज मिल जाएंगी। ऐसे में अगर आप भी फिल्म लवर्स हैं, तो चलिए आज हम आपको 5 ऐसी डार्क मूवी के बारे में बताते हैं, जिन्हें देखने के बाद आपकी रूह कांप जाएगी। यहां तक की आप इन फिल्मों को अकेले देखेंगे, तो आपके दिल-दिमाग में यकीनन खलबली मच जाएगी।
सेवेन (Se7en)
साल 1995 में आई ये हॉरर क्राइम फिल्म शायद ही किसी ने इस समय में देखी होगी। ब्रैड पिट, मॉर्गन फ़्रीमैन और केविन स्पेसी स्टारर यह मूवी काफी हिट हुई थी, जिसका निर्देशन डेविड फिन्चर ने किया था। इस फिल्म में देखने को मिला कि कैसे एक जासूस है, जो सेवानिवृत्त विलियम समरसेट के साथ एक सीरियल किलर का पता लगाने के लिए साझेदारी करता है। इसके बाद कहानी में जो होता है वो आपको हिला कर रखा देगा। इस आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
ओल्डबॉय (Oldboy)
अभी तक आपने रोमांटिक कोरियन मूवी और ड्रामा देखें होंगे, लेकिन अब हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप अकेले में शायद ही देख पाएंगे। ये है साल 2003 में रिलीज हुई थ्रिलर एक्शन फिल्म ओल्डबॉय। डिजिटल प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर मौजूद यह मूवी एक प्रताड़ित शख्स के बारे में है, जिसे सालों बाद जेल से रिहा किया जाता है। फिर जो होता है वो हैरान कर देने वाला है।
तुम्बाड़ (Tumbbad)
साल 2018 में रिलीज हुई बॉलीवुड की यह हॉरर मूवी लोगों को काफी पसंद आई थी। इसके बाद इसे 2024 में फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, जिसने अच्छी कमाई की। सोहम शाह स्टारर यह भी आपको प्राइम वीडियो पर देखने के लिए मिल जाएगी। इसकी कहानी आपको काफी पसंद आने वाली है।
फाइट क्लब (Fight Club)
साल 1999 में आई ‘फाइट क्लब’ एक एक्शन थ्रिलर मूवी है। इस मूवी में भी ब्रैड पिट समेत कई स्टार्स दिखाई दिए थे। इस मूवी को जियो सिनेमा, प्राइम वीडियो समेत कई ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है। इस फिल्म की कहानी नींद न की बीमारी से परेशान एक शख्स के बारे में है, जो आपकी लास्ट तक स्क्रीन से बांधे रखेगी।
कॉल (Call)
साल 2020 में रिलीज हुई यह एक हॉरर मूवी है, जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है। इस फिल्म की कहानी भी आपको काफी पसंद आने वाली है।
