Movies Based On Cyber Crime: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘फतेह’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी यह मूवी जनवरी 2025 में रिलीज होने वाली है, जो साइबर क्राइम जैसे गंभीर मुद्दे को दिखाने वाली है कि किस तरह आजकल साइबर क्राइम बढ़ता जा रहा है कैसे उसे बचा जा सकता है। हालांकि, यह कोई पहली फिल्म नहीं है, जिसमें इस गंभीर मुद्दे को दिखाया गया हो। इससे पहले भी बॉलीवुड में कई मूवीज साइबर क्राइम पर बन चुकी हैं। ऐसे में दर्शक ‘फतेह’ से पहले ओटीटी पर इन फिल्मों को आसानी से देख सकते हैं, जिनकी कहानी आपको हिला कर रख देंगी।

हैक्ड (Hacked)

साल 2020 में रिलीज हुई हिना खान, रोहन शाह, तन्वी ठक्कर और मोहित मल्होत्रा स्टारर फिल्म ‘हैक्ड’ को लोगों ने काफी पसंद किया था। फिल्म का निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया था और यह हिना खान की डेब्यू मूवी थी, जिसमें देखने को मिला कि कैसे एक 18 साल लड़का अपनी उम्र से बड़ी लड़की से प्यार करने लग जाता है और उसके मना कर देने पर उसका फोन, लैपटॉप और ईमेल सब हैक कर लेता है और उस लड़की के प्राइवेट फोटो और मेल को लीक कर देता है। यह कहानी आपको यकीनन पसंद आने वाली है। ये फिल्म आपको जी5 पर देखने को मिल जाएगी।

OTT Adda: वीकेंड को बनाना है खास तो Hotstar पर देखें ये 5 क्राइम-थ्रिलर सीरीज, सस्पेंस देख हिल जाएगा दिमाग

जीनियस (Genius)

एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘जीनियस’ साल 2018 में रिलीज हुई थी और इसका निर्देशन अनिल शर्मा ने किया, जिसमें उत्कर्ष शर्मा, इशिता चौहान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी समेत कई स्टार्स दिखाई दिए थे। इसकी कहानी में देखने को मिलता है कि कैसे डिजिटल वर्ल्ड क्राइम को रोक सकता है, वह इस फिल्म में दिखाया गया है, इस फिल्म की कहानी में रोमांस, एक्शन और डिजिटलाइज वर्क देखने को मिलता है। ये फिल्म आपको जी5 पर देखने को मिल जाएगी।

मिक्की वायरस (Mickey Virus)

साल 2013 में रिलीज हुई इस थ्रिलर कॉमेडी मूवी को लोगों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म में मनीष पॉल, एली समेत कई स्टार्स दिखाई दिए थे। फिल्म की कहानी 5 दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो हैकिंग में माहिर होते हैं और उन्हें एक साइबर अटैक केस सॉल्व करने को मिलता है। फिर जो होता है वह आपको हैरान करके रख देगा। ये मूवी आपको प्राइम वीडियो पर देखने को मिल जाएगी।

हीरोपंती 2 (Heropanti 2)

टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया स्टारर यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। हालांकि, फिल्म की कहानी की तारीफ हुई। ये मूवी भी साइबर क्राइम पर बेस्ड है, जिसमें देखने को मिलता है कि कैसे ऐप डिजाइन किया है, जो उपयोगकर्ताओं का डाटा चुराता है और उनके बैंक खातों से पैसे भी हड़प लेता है। इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।

इरुम्बु थिराई (Irumbu Thirai)

‘इरुम्बु थिराई’ स्टारर फिल्म को हॉटस्टार पर देखा जा सकता है। फिल्म की कहानी एक सोल्जर की जिसके अकाउंट से पैसे गायब हो जाते हैं और वो अकेले ही साइबर क्रिमिनल्स की गैंग से भिड़ जाता है। इसके आगे क्या होगा ये तो आपको मूवी देखने के बाद ही पता चलने वाला है।

OTT Adda: न्यू ईयर से पहले वीकेंड पर निपटा लें Netflix पर मौजूद ये 5 सस्पेंस थ्रिलर सीरीज, कहानी ऐसी घुमा देगी दिमाग