Crime Thriller Web Series On Jio Cinema: ओटीटी के हर प्लेटफॉर्म पर आपको एक से बढ़कर एक क्राइम-थ्रिलर फिल्में देखने को मिल जाएंगी, लेकिन इस बार हम आपको 5 बेस्ट वेब सीरीज के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें दर्शक इस वीकेंड पर घर बैठे आराम से डिजिटल प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर देख सकते हैं। इन सीरीज की कहानी में भी लोगों को भर-भर के सस्पेंस और थ्रिलर देखने को मिलने वाला है, चलिए जानते हैं इनके बारे में।
क्रैकडाउन (Crackdown)
‘क्रैकडाउन’ जियो सिनेमा की बेहतरीन वेब सीरीज में से एक है, जिसे एक बार देखना तो बनता है। इस सीरीज में दर्शकों को एक्शन, थ्रिलर और जासूसी की कहानी देखने को मिलने वाली है। अभी तक इस सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं। पहले सीजन में देखने को मिला था कि भारत एक बड़े आतंकी हमले के खतरे का सामना कर रहा होता है। इसके लिए एक मिशन बनाया जाता है, जिसमें एक तेज तर्रार एनालिस्ट जोया, विष्णु की मदद करती है। सीरीज में साकिब सलीम, श्रिया पिलगाओंकर और तान्या समेत कई स्टार्स हैं।
कैंडी (Candy)
‘कैंडी’ एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा लीड रोल में हैं। उनके अलावा रोनित रॉय, रिद्धि कुमार सहित कई स्टार इस सीरीज का हिस्सा हैं। ये शो 2021 में स्ट्रीम हुआ था, जिसकी कहानी एक ऐसे स्कूल की है, जहां बाहुबली नेता का बेटा नकुल, स्कूल के बच्चों को नशा करने वाली कैंडी बेचता है। यह कैंडी किसी आम कैंडी जैसी नहीं है, बल्कि खतरनाक ड्रग्स से बनी है। इसके बाद सीरीज में डीएसपी रत्ना शंकावर यानी ऋचा की एंट्री होती है और कहानी पलट जाती है। इसे आईएमडीबी पर 8.1 की रेटिंग मिली है, जिसे जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है।
मर्जी (Marzi)
साल 2018 में रिलीज हुई थ्रिलर सीरीज ‘मर्जी’ का अभी तक एक ही सीजन आया है। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट सेलेक्ट और जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है। वेब सीरीज में अहाना कुमरा और राजीव खंडेलवाल लीड रोल में हैं। सीरीज की कहानी की बात करें, तो यह एक स्कूल टीचर समीरा चौहान के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अनुराज सारस्वत पर एक डेट के दौरान रेप करने का आरोप लगाती है। कहानी में फिर जो होता है वह किसी को कर सकता है।
असुर (Asur)
रिद्धि डोगरा, बरून सोबती और अरशद वारसी स्टारर वेब सीरीज ‘असुर’ के दो सीजन अभी तक आ चुके हैं, जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया था। सीरीज के कहानी की बात करें, तो इसकी शुरुआत एक सीरियल किलर से होती है जो खतरनाक तरीकों से हत्याएं करता है। फिर अरशद इस गुत्थी को सुलझाने की जिम्मेदारी लेता है। अगर आपने अभी तक इसे नहीं देखी है, तो अब आप इसे जियो सिनेमा पर आसानी से देख सकते हैं, जिसे आईएमडीबी पर 8.5 की रेटिंग मिली है।
द राइकर केस (The Raikar Case)
अतुल कुलकर्णी, अश्विनी भावे, पारुल गुलाटी, नील भूपालम और ललित प्रभाकर स्टारर यह थ्रिलर सीरीज साल 2020 में रिलीज हुई थी। इसकी कहानी गोवा के एक बिजनेसमैन यशवंत नाइक रायकर के परिवार की है। जिसमें देखने को मिलता है कि रायकर्स एक जानी-मानी फैमिली है और गोवा में उसका रुतबा है। फिर इसमें पॉलिटिकल खेल शुरू होता है। इसे भी जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है।