Love Story Movies On OTT: ओटीटी एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां आपको सिर्फ क्राइम-थ्रिलर ही नहीं, बल्कि रोमांटिक कहानियां भी काफी देखने को मिल जाएंगी, जिसमें प्यार, इमोशन, स्ट्रगल, ब्रेकअप और डीप कनेक्शन को काफी अच्छे से दिखाया गया है। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ‘सनम तेरी कसम’, ‘लैला मजनू’ समेत कई ऐसी बॉलीवुड और साउथ की रोमांटिक फिल्में होंगी, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया। ऐसे में अगर आप भी रोमांटिक फिल्मों के शौकीन हैं, तो चलिए हम आपको 3 ऐसी मूवीज के बारे में बताते हैं, जिनका क्लाइमेक्स आपके होश उड़ा देगा।
हृदयम (Hridayam)
साल 2022 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म ‘हृदयम’ को बहुत से लोगों ने पसंद किया था। यह एक रोमांटिक-ड्रामा मूवी है, जिसमें प्रणव मोहनलाल, कल्याणी प्रियदर्शन और दर्शना राजेंद्रन समेत कई स्टार्स हैं। मूवी का निर्देशन विनीत श्रीनिवासन ने किया है। फिल्म की कहानी की बात करें, तो इसमें देखने को मिलता है कि अरुण नीलकंदन (प्रणव मोहनलाल) नाम का एक लड़का अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए चेन्नई आता है और वहां के बेस्ट कॉलेज में दाखिला लेते है।
उस कॉलेज में उसे दर्शना (दर्शना राजेंद्रन) नाम की एक लड़की से पहली नजर में ही प्यार हो जाता है। हालांकि, फिर कुछ ऐसा होता है जिसके बाद इनका ब्रेकअप हो जाता है और यही से ये कहानी मोड़ लेती है। इसका क्लाइमेक्स काफी बेहतरीन है और इसे आईएमडीबी पर भी 8.1 की रेटिंग मिली है। इस मूवी को यूट्यूब पर फ्री में देखा जा सकता है। साथ ही यह जियो हॉटस्टार पर भी मौजूद है।
थ्री ऑफ अस (Three Of Us)
साल 2022 में रिलीज हुई जयदीप अहलावत, शेफाली शाह, स्वानंद स्टारर फिल्म ‘थ्री ऑफ अस’ को भी लोगों ने काफी पसंद किया था। इस मूवी में देखने को मिलता है कि शेफाली शाह नाम की एक महिला स्मृतिलोप (मेमोरी लॉस) की समस्या से जूझ रही होती है और वह अपनी पूरी मेमोरी खोने से पहले अपने गांव जाकर वहां कुछ दिन रहना चाहती है।
वह पुरानी यादों को ताजा करना चाहती है और अपने बचपन के प्यार से भी मिलना चाहती है। इसके बाद क्या होता है यह तो आप मूवी में ही देखेंगे, जिसे देख कर दर्शक इमोशनल भी हो सकते हैं। ये मूवी नेटफ्लिक्स पर मौजूद है और आईएमडीबी पर इसे 7.5 की रेटिंग मिली है।
Dia
साल 2020 में रिलीज हुई कन्नड़ फिल्म Dia एक रोमांटिक-ड्रामा मूवी है, जिसमें पृथ्वी अंबर, दीक्षित शेट्टी, कुशी और पवित्रा लोकेश समेत कई स्टार्स हैं। इस मूवी इतना दर्द दिखाया गया है, जो आपको इमोशनल कर देगा। फिल्म की कहानी की बात करें, तो इसमें दीया नाम की एक यंग लड़की की कहानी देखने को मिलती है, जो इंट्रोवर्ट होती है, लेकिन उसकी लाइफ तब बदल जाती है जब वह अपने कॉलेज के लड़के के प्यार में पड़ जाती है।
हालांकि, इंट्रोवर्ट होने की वजह से अपने प्यार का इजहार करना उसके लाइफ की सबसे बड़ी चुनौती बन जाती है। इसे आईएमडीबी पर 8 रेटिंग मिली है। इसे फ्री में यूट्यूब पर और ओटीटी में प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।