बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में ऐसी कई फिल्में हैं, जिनमें लव स्टोरी दिखाई गई है और लोगों ने उन्हें पसंद भी किया है। फिर चाहें वो ‘वीर-जारा’ हो, ‘कभी अलविदा न कहना हो’ या फिर साउथ की ‘सीता राम’, लेकिन अब हम आपको तमिल की एक ऐसी मूवी के बारे में बताने वाले हैं, जिसे देखने के बाद आपका दिमाग घूम जाएगा। कार्थी और प्रियामणि स्टारर यह मूवी ‘परुथिवीरण’ साल 2007 में रिलीज हुई थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया था।

इस फिल्म की कहानी आपको ऐसा ट्रामा देगी, जिसे देखने के बाद आप शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी स्टारर ‘कबीर सिंह’ को भी भूल जाएंगे और ये बात हम नहीं बल्कि डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने खुद कही थी। एक इंटरव्यू में निर्देशक ने कहा था कि जिन लोगों को ‘कबीर सिंह’ टॉक्सिक लग रही है, उन्होंने अगर कार्थी और प्रियामणि की फिल्म ‘परुथिवीरण’ देख ली तो वह सुसाइड कर लेंगे।

क्या है ‘परुथिवीरण’ की कहानी

अमीर सुल्तान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘परुथिवीरण’ के साथ ही अभिनेता कार्थी ने इंडस्ट्री में कदम रखा था। यह उनकी डेब्यू मूवी थी, जिसमें वह प्रियामणि के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आए थे। यह मूवी हिट साबित हुई थी, जो 300 दिनों से ज्यादा तक सिनेमाघरों में लगी और खूब धूम मचाई। सिर्फ इतना ही नहीं, रिलीज के सालों बाद भी यह फिल्म अब भी दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है।

तमिल फिल्म परुथिवीरण का हिंदी में आवारगी नाम है, जिसमें गांव के रहने वाले एक बेपरवाह लड़की की कहानी दिखाई गई है, जिसे अपने ही गांव की लड़की से प्यार हो जाता है। दोनों के परिवार वाले उनके रिश्ते के खिलाफ होते हैं। ऐसे में उन्हें भागना पड़ता है और फिर जो होता है वह हैरान कर देने वाला है।

फ्री में देख सकते हैं प्रियामणि की फिल्म

इसके आगे क्या होता है ये तो कहानी देखने के बाद ही पता चलने वाला है। ऐसे में आप इस मूवी को हिंदी में डिजिटल प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं। बता दें कि इस फिल्म में एक्ट्रेस की एक्टिंग देखने के बाद नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला था। इसके अलावा फिल्म को राज्य सरकार से भी अवॉर्ड मिला था।

वहीं, अगर आप कोरियन फिल्में देखने के शौकीन हैं, तो चलिए हम आपको 5 ऐसी मूवी के बारे में बताते हैं, जिन्हें आप ओटीटी पर हिंदी में देख सकते हैं। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।