बॉलीवुड में एक साल के लंबे समय का गैप लेने के बाद एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा फिर से धमाकेदार वापसी कर रही हैं। उसकी वापसी की खबर यशराज फिल्म्स के वीडियो के जरिए मिली, जिसमें परिणीति न सिर्फ एक्टिंग करते बल्कि सिंगिग करते भी नजर आ रही हैं।
‘यशराज फिल्म्स’ के वीडियो में परिणीति खुद भी बता रही हैं, कि इस बार वह सिर्फ एक्टिंग करती ही नजर नहीं आएंगी बल्कि वह फिल्म में गाना भी गाएंगी। फिल्म यशराज फिल्म्स की है और इसे मनीष शर्मा प्रोड्यूस कर रहे हैं।
इस फिल्म में परिणीति के कोस-स्टार होंगे आयुष्मान खुराना, जिसका डायरेक्शन अक्षय रॉय कर रहे हैं। फिल्म का नाम है ‘मेरी प्यारी बिंदु’। गौरतलब है कि पिछले साल से लेकर अब तक परिणीति खुद को फिट करने में बिजी रहीं, एक साल बाद उन्होंने वही लुक पाया, जिसकी उन्हें ख्वाहिश थी। गौरतलब है कि अपनी फिटनेस के फोटोज उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी अपलोड किए थे। लिहाजा इस बार उनकी अपनी अपकमिंग मूवी वे एक नहीं बल्कि हुनरों का जलवा बिखेंरेगी।