Netflix 5 Best Suspense Thriller Web Series: ओटीटी एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां पर दर्शकों को घर बैठे एक से बढ़कर फिल्म और सीरीज देखने को मिल जाएगी, फिर चाहें वह हॉलीवुड की हो या बॉलीवुड की। साल दर साल ओटीटी पर कई फिल्में और वेब-सीरीज स्ट्रीम हो रही हैं, इनमें से कुछ नई तो कुछ पुरानी हैं। ऐसे में अगर आप भी वेब सीरीज देखने के शौकीन हैं और इस वीकेंड कुछ अलग हटकर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देखने का प्लान बना रहे हैं, तो चलिए आपको नेटफ्लिक्स की 5 बेस्ट सीरीज के बारे में बताते हैं, जिनकी कहानी आपका दिमाग घुमा देगी।

कोहरा (Kohrra)

साल 2023 में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘कोहरा’ नेटफ्लिक्स के बेहतरीन शो में से एक है, जिसे दर्शकों ने भी काफी पसंद किया था। इस थ्रिलर सीरीज में सुरविंदर विक्की, बरुन सोबती, हरलीन सेठी, सौरव खुराना, राहेल शेली और मनीष चौधरी समेत कई स्टार्स दिखाई दिए थे। इस वेब सीरीज की कहानी उस लड़के पर बेस्ड है, जिसकी शादी से एक दिन पहले मौत हो जाती है। ऐसे में इस केस को सॉल्व करने के लिए पुलिस की एक टीम बनाई जाती है, लेकिन दो पुलिस ऑफिसर की लाइफ इस केस के चक्कर में खराब हो जाती है और फिर जो सीरीज में देखने को मिलता है, वह आपको आखिरी तक इसे देखने पर मजबूर कर देगा।

Squid Game season 2 Review: नेटफ्लिक्स पर सीजन 2 के साथ लौटी ‘स्किड गेम्स’, ढेर सारा ट्विस्ट लेकिन नहीं पार्ट 1 जितना दम

स्कूप (Scoop)

ये सीरीज भी पिछले साल 2023 में नेटफ्लिक्स रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन हंसल मेहता ने किया था। सीरीज में करिश्मा तन्ना, मोहम्मद जीशान अय्यूब और हरमन बावेजा समेत कई स्टार्स दिखाई दिए थे। हंसल मेहता की ये सीरीज रियल इंसीडेंट पर बेस्ड है, जिसमें एक पत्रकार की कहानी देखने को मिलती है, जो फील्ड में काफी पॉपुलर है। फिर उसे अचानक जेल जाना पड़ता है, लेकिन एक इंटरव्यू इस पत्रकार पर इतना भारी पड़ गया कि उस पर मर्डर का आरोप लगा। इसके बाद जो होगा वह किसी को भी हैरान कर देगा।

आईसी 814: कंधार हाईजैक (IC 814: The Kandahar Hijack)

‘आईसी 814: कंधार हाईजैक’ भी रियल इंसीडेंट पर बेस्ड है, जिसमें विजय वर्मा समेत कई सेलेब्स दिखाई दिए थे। इसमें देखने को मिला था कि कैसे कुछ आतंकवादी एक विमान को हाईजैक कंधार ले जाते हैं, जिसमें क्रू मेंबर्स समेत 191 यात्री सवार थे। इसे भी नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

किलर सूप (Killer Soup)

‘किलर सूप’ इसी साल रिलीज हुई वेब सीरीज है, जिसमें मनोज बाजपेयी, कोंकणा सेन शर्मा समेत कई स्टार्स दिखाई दिए थे। इस कहानी एक ऐसी शेफ की है, जो रेस्टोरेंट खोलना चाहती है। इसके बाद वह प्लानिंग करती है और पति की जगह प्रेमी को ले आती है। फिर जो इस सीरीज में दर्शकों को ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है, वह आपको हैरान कर देगा। ये भी नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।

ओजार्क (Ozark)

‘ओजार्क’ ये एक हॉलीवुड वेब सीरीज है, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। इस वेब सीरीज में देखने को मिला था कि कैसे एक फाइनेंशियल प्लानर ड्रग तस्करों के पैसे के हेर-फेर की वजह से मुसीबतों से घिर जाता है और उसे अपनी परिवार को बचाने के लिए बुरे लोगों से कई गलत समझौते करने पड़ते हैं। फिर कहानी जो मोड़ लेती है, वो आपको घुमा कर रख देगी। 

Bhool Bhulaiyaa 3 OTT Release Date: कार्तिक आर्यन के फैंस को न्यू ईयर का तोहफा, OTT पर इस दिन रिलीज होगी ‘भूल भुलैया 3’, जानिए कब और कहां देखें फिल्म