बॉलीवुड फिल्म प्रेमी केवल सिनेमाघर में ही नहीं, बल्कि घर बैठे भी मनोरंजन का लुत्फ उठा सकते हैं। हर हफ्ते नई-नई फिल्में रिलीज हो रही हैं, लेकिन व्यस्तता के कारण हम कई फिल्में मिस कर जाते हैं। जब तक फिल्में सिनेमाघरों से हट जाती हैं और हमें महीनों तक उसके ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार करना पड़ता है। लेकिन हम आपको घर पर ही नई बॉलीवुड फिल्में देखने का ऑप्शन बताने वाले हैं।

हालांकि इसमें हर साइट पर मुफ्त में फिल्में देखना संभव नहीं है, कुछ साइट पर फीस देकर फिल्म का आनंद ले सकते हैं। जानें कहा देंखे ये फिल्में…एचडी में फिल्में कहां देखें?

अमेजन प्राइम वीडियो
​अमेजन प्राइम वीडियो पर बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों, टीवी शो और कई ओरिजिनल मौजूद हैं। साइन अप करने के बाद ये साइट 30 दिन का निःशुल्क ट्रायल देती है। यदि आप इसपर कुछ कंटेंट देखना चाहते हैं तो इसका सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। अमेजन प्राइम पर ‘संदीप और पिंकी फरार’, ‘कर्णन’, ‘वकील साहब’ आदि फिल्में मौजूद हैं।

नेटफ्लिक्स पर हैं ये बॉलीवुड फिल्में
नेटफ्लिक्स (Netflix) फिल्मों, टेलीविजन शो, ओरिजिनल आदि की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए सबसे अहम प्लेटफॉर्म माना जाता है। इसका सब्सक्रिप्शन लेकर कई हिंदी फिल्में उपलब्ध हैं।

हॉटस्टार पर हैं लेटेस्ट फिल्में

जो लोग बिना पैसे खर्च किए फिल्में देखना चाहते हैं, उनके लिए हॉटस्टार बेस्ट ऑप्शन है। स्टार इंडिया के हॉटस्टार पर पुरानी और नई फिल्मों और टीवी शो की भरमार है। आपको केवल देखने का आनंद लेने के लिए सब्सक्रिप्शन करना होगा।

इनके अलावा Eros Now, iTunes, Spull, Muvizz, Hungama आदि पर भी कई फिल्में मौजूद हैं। आईट्यून्स-बॉलीवुड फिल्में ऑनलाइन देखें। आप Apple की iTunes Store सेवा से फिल्में खरीद और किराए पर ले सकते हैं। क्लासिक्स से लेकर हाल ही में रिलीज़ हुई, बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड, मराठी और बंगाली तक, यह स्पेस आपकी फिल्म की दुनिया है।

हंगामा मूवीज

यह प्लेटफॉर्म कई दिलचस्प हिंदी फिल्मों की पेशकश करता है। इसमें 6500 से अधिक बॉलीवुड और क्षेत्रीय फिल्में हैं। 10 मिनट की फिल्म देखने के बाद, आपको साइन इन करना होगा। पूरी लाइब्रेरी तक पहुंचने के लिए आपसे 330 रुपये प्रति माह शुल्क लिया जाएगा।