kundali Bhagya 16 August 2019 Serial Update: जी टीवी का शो कुंडली भाग्य दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रहा है। शो में आने वाले रोमांचक ट्विस्ट और टर्न्स दर्शकों का उत्साह बढ़ा देते हैं। इन दिनों शो में हैरान कर देने वाला मोड़ आया है। शो के ट्रैक को देखकर ऐसा लग रहा है कि शादी के मंडप पर बैठी प्रीता को अब सीधे जेल जाना होगा। हालांकि देखना दिलचस्प होगा कि क्या करण प्रीता को बचाने के लिए कुछ कहेगा?
बीते एपिसोड में आपने देखा कि पुलिस को प्रीता के घर पर खोया हुआ नेकलेस मिल जाता है। शर्लिन पुलिस पर दवाब बनाती है कि वह प्रीता को गिरफ्तार कर ले। सेहरे के पीछे अपना चेहरा छिपाए करण प्रीता के लिए कुछ भी नहीं कर पाता है। जबकि शर्लिन को लग रहा है कि सेहरे के पीछे करण नहीं पृथ्वी है। प्रीता-पृथ्वी की शादी को रोकने के लिए शर्लिन ने चोरी की साजिश रची थी। हालांकि इस पूरे हंगामे से करण को डर लग रहा है कि कहीं उसकी सच्चाई लोगों के सामने न आ जाए। प्रीता भी सेहरे में चेहरा छिपाए करण से सवाल करती है कि क्या उसे लगता है कि चोरी उसने की है? हालांकि करण प्रीता की बात का कोई जवाब नहीं देता है।
वहीं शो में आज दिखाया जाएगा कि शर्लिन पुलिस से कहती है कि वह अब किस चीज का इंतजार कर रहे हैं? चोरी का माल मिल गया है, चोर मिल गया और चश्मदीद भी सामने है। गिरफ्तार कर लीजिए इस प्रीता को। शर्लिन की बात सुनकर सभी शॉक्ड हो जाते हैं और प्रीता इमोशनल हो जाती है। वहीं शर्लिन की बात से करण को गुस्सा आ रहा होता है। ऐसे में आने वाले एपिसोड में देखना दिलचस्प होगा कि क्या प्रीता सच में शादी के मंडप से चली जाएगी जेल? क्या करण की कोशिशों से सामने आएगा शर्लिन का सच? जानने के लिए पढ़ते रहिए जनसत्ता.कॉम।
