kundali Bhagya 14 August 2019 Serial Update: जी टीवी का शो ‘कुंडली भाग्य’ दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। शो में इन दिनों करण और प्रीता की शादी का ट्रैक चल रहा है। जहां प्रीता इस बात से अंजान है कि वह करण संग सात फेरे लेने जा रही है तो वहीं शर्लिन के प्लान से ऐसा लग रहा है कि करण का चेहरा सबके सामने आने वाला है। करण ने पृथ्वी को किडनैप कर सेहरा पहन मंडप में प्रीता संग शादी रचाने के प्लान पर काम किया था। लेकिन शो के नए ट्रैक से लग रहा है कि करण का प्लान फेल हो जाएगा।

शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि अचानक से शर्लिन पुलिस को लेकर प्रीता की शादी के मंडप पर धावा बोलती है। पुलिस प्रीता और उसके घरवालों पर किसी हार की चोरी का इल्जाम लगाती है। पुलिस इंस्पेक्टर प्रीता और उसके घर पर तलाशी करता है। प्रीता की शादी को बीच में रोकने से भड़की सृष्टि अपनी नाराजगी जाहिर करती है। हालांकि इंस्पेक्टर कहता है कि जब तक हार नहीं मिल जाता है कोई कहीं नहीं जाएगा। वहीं मन ही मन शर्लिन खुश हो रही होती है कि वह पृथ्वी को शादी करने से रोक रही है। वहीं सेहरे के पीछे अपना चेहरा छिपाए करण काफी परेशान हो रहा होता है।

शो में आज दिखाया जाएगा कि प्रीता करण (जिसे वह पृथ्वी समझ रही है) से नाराजगी जाहिर करती है कि उसने पुलिस वालों के सामने उसका साथ क्यों दिया? हालांकि प्रीता की बात का करण जवाब नहीं देता है। जिस पर प्रीता कहती है कि क्या उन्हें भी लग रहा है कि चोरी उसने की है या फिर वह कुछ बोलना नहीं चाहते या फिर वह समझ रहे हैं कि शर्लिन यह शादी रोकने के लिए कर रही है।

ऐसे में फैन्स के मन में सवाल है कि क्या प्रीता जान जाएगी करण की सच्चाई? क्या होगा जब करण सबके सामने उठाएगा अपना सेहरा? क्या करण की सच्चाई से टूट जाएगा प्रीता का दिल? जैसे तमाम सवालों को जानने के लिए पढ़ते रहिए जनसत्ता.कॉम।