एक्ट्रेस कैटरीना कैफ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में कैटरीना ने अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपना एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में कैटरीना कमाल का डांस करती नजर आ रही हैं। कैटरीना के मूव्स गाने में अमेजिंग लग रहे हैं। दरअसल, इस दौरान कैटरीना अपनी फिल्म ‘तीस मार कां’ के पॉपुलर गाने ‘शीला की जवानी’ में डांस करती दिख रही हैं। बता दें, कैटरीना कैफ सलमान खान, जैकलीन, मनीष पॉल, डेजी शाह, सोनाक्षी सिन्हा के साथ मिलकर दबंग टूर के लिए खुद को तैयार कर रही हैं।

इन सितारों के अलावा दबंग टूर में गुरू रंधावा और प्रभूदेवा के परफॉर्मेंस भी हैं। यह सभी सितारे मिलकर एक कंपनी के लिए स्टेज पर साथ इकट्ठे हो रहे हैं। इसके चलते कैटरीना कैफ अपनी डांस प्रैक्टिस में जम कर लगी हुई हैं। बता दें, साल 2011 में आई फिल्म तीस मार खां का ये गाना बहुत पॉपुलर हुआ था। इस गाने में कैटरीना कैफ को काफी पसंद किया गया था। वहीं अब एक बार फिर से कैटरीना ‘शीला की जवानी’ पर डांस करती नजर आएंगी।

वर्कफ्रंट की बात करें, तो कैटरीना जल्द ही रेमो डी’सूसा की डांस बेस्ड फिल्म में नजर आएंगी। इस फिल्म में कैटरीना कैफ के साथ वरुण धवन भी होंगे। इसके चलते इंस्टाग्राम पर वरुण कैट का एक डांसिंग वीडियो भी सामने आया था जो कि खूब शेयर किया गया था। इस वीडियो को 4 घंटे में 8 मिलियन लोगों ने देखा था।

Manish Malhotra, Manish Malhotra house party, Karan Johar, Jacqueline Fernandez, Janhvi Kapoor, Shilpa shetty invited by manish malhotra, Jacqueline Fernandez in house party, see pictures of Jacqueline Fernandez, see pictures of Janhvi Kapoor, entertainment news, bollywood news, television news, entertainment news

https://www.jansatta.com/entertainment/