‘मामा जी’ (Mama Ji) के नाम से मशहूर टीवी के कलाकार परितोष त्रिपाठी (Paritosh Tripathi) अपनी जिंदगी की नई पारी की शुरूआत करने जा रहे हैं। एक्टर व एंकर परितोष शादी के बंधन में बंध गए हैं। करीबी रिश्तेदारों के बीच बिहार के गोपालगंज के रहने वाले परितोष ने पिथौड़ागढ़ की मीनाक्षी चांद (Meenakshi Chand) के साथ सात फेरे लिए हैं। उत्तराखंड की वादियों में उन्होंने ब्याह रचा लिया है, जिसकी तस्वीरें और वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं।
परितोष (Paritosh Tripathi) और मीनाक्षी (Meenakshi Chand) की शादी में कई सेलेब्ल भी शामिल हुए, जिन्होंने कपल को आशीर्वाद दिया। देहरादून के किमाड़ी स्थित अतरक्षिया रिजॉर्ट में आयोजित हुए समारोह की शोभा अभिनेता पंकज त्रिपाठी (Pankaj tripathi) ने बढ़ाई। परितोष बारात के दौरान के वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें पंकज त्रिपाठी ठुमकते दिखाई दे रहे हैं।
शादी के बंधन में बंधे ‘मामा जी’
परितोष और मीनाक्षी की शादी देहरादून के किमाड़ी स्थित अतरक्षिया रिजॉर्ट में हुई है। रिजॉर्ट में ही कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन्स रखे गए थे। सोशल मीडिया पर सामने आई झलकियों में देखा सकता है कि शादी के जोड़े में सजे परितोष और मीनाक्षी बेहद खूबसूरत दिख रहे हैं। जहां परितोष ने व्हाइट और पिंक कॉम्बिनेशन की शेरवानी के साथ बेबी पिंक कलर का दोशाला लिया हुआ है।
वहीं कॉमेडियन की दुल्हन मीनाक्षी रानी पिंक कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। दुल्हन बनीं मीनाक्षी रानी पिंक कलर का लहंगा पहने दिख रही हैं। जहां परितोष ने गुलाबी पगड़ी के साथ अपने ग्रूम लुक को पूरा किया था, वहीं मीनाक्षी ने हैवी नेकलेस, सटल मेकअप और एक माथा पट्टी के साथ अपने लुक में चार-चांद लगा दिए। मीनाक्षी के मेकअप की बात करें मीनाक्षी ने लहंगे से मैचिंग पिंक मेकअप किया हुआ है।
इन सितारों ने की शिरकत
बता दें कि परितोष-मीनाक्षी की शादी में पंकज त्रिपाठी,टीवी एक्टर ऋत्विक धंजनी,गीता कपूर, खेतान सिंह, गुंजन तिवारी, नाज, प्रियांशु सिंह, नितिन बंसल और इश्तियाक खान, रवि किशन, रवि दुबे, केतन सिंह, शान मिश्रा जैसे बॉलीवुड सितारों ने शामिल हुए।
एक्टर ने साल 2018 में की थी अपने करियर की शुरूआत
गौरतलब है कि परितोष ने साल 2018 में आई फिल्म ‘काशी इन सर्च ऑफ गंगा’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह ‘हंसी का तड़का’, ‘न बोले तुम न मैंने कुछ कहा’ ‘सुपर डांसर’ जैसे शोज में काम किया। शो में उनकी शायरी और कविताओं को काफी पसंद किया जाता है।
