Holi 2025 Hindi Song: रंगों का त्योहार होली बस दो दिन बाद है। 14 मार्च, 2025, शुक्रवार को देशभर में होली का जश्न मनाया जाएगा। देशभर को रंगों में डुबो देने वाले इस त्योहार को लेकर लोगों में काफी उत्साह है और कई जगह जैसे मथुरा-वृंदावन में तो इसे आठ दिन पहले से ही मनाना शुरू कर दिया जाता है। वहीं होली को लेकर बॉलीवुड का भी क्रेज कम नहीं हैं। यही वजह है कि होली को लेकर बॉलीवुड में तमाम गानें बने हैं जिन्हें फैंस ने खूब प्यार दिया है। महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना तक सभी एक्टर्स के गानें आज भी होली आते ही लोगों के जहन में आ जाते हैं, तो इस होली से पहले आप भी चाहते इसके गानों में सराबोर होना तो आज हम आपको बताएंगे आपके लिए लेकर आए हैं होली के 5 सॉन्ग्स कि लिस्ट जिन्हें देख कर आप होली के रंग में रंग जाएंगे।

होरी खेले रघुवीरा

हमारी लिस्ट में पहला सॉन्ग है अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की फिल्म बागबान का ‘ होरी खेले रघुवीरा’ (Hori Khele Raghuveera) इस गाने में होली के रंगों के साथ-साथ बिग बी का जोश देख कर आप नाचने के लिए मजबूर हो जाएंगे। इस गाने में हेमा मालिनी और अमिातभ बच्चन की शानदार कैमिस्ट्री देखने को मिली थी और होली के मौसम में सुनने के लिए एक दम शानदार सॉन्ग।

आज ना छोड़ेंगे

लिस्ट में दूसरा नाम है साल 1970 में आई क्लासिक फिल्म कटी पतंग का ‘आज ना छोड़ेंगे’ (Aaj na chodenege) इस गानें को लेट राजेश खन्ना और आशा पारीक पर फिल्माया गया था और इसे किशोर कुमार और लता मंगेशकर ने अपनी आवाज दी थी। गाने के बोल होली पर आपके अंदर जबरदस्त जोश भर देने वाले हैं।

होली के दिन दिल खिल जाते हैं

बात करें होली की और शोले का नाम ना आए तो ये थोड़ी ना इंसाफी होगी हमारी लिस्ट में अगला गाना है धर्मेंद्र और हेमा मालिनी पर फिल्माया गया शोले का सॉन्ग ‘ होली के दिन दिल खिल जाते हैं’ (Holi ke din dil khil jate hain) इस गाने को आज भी उतना ही पसंद किया जाता है जितना उस ज़माने में किया गया होगा। हर साल होली के मौके पर लोग इस सॉन्ग को सुनना बेहद पसंद करते हैं।

रंग बरसे

हमारी लिस्ट में अगला गाना है अमिताभ बच्चन की आवाज में गाया हुआ बीते ज़माने का जबरदस्ट हिट सॉन्ग ‘रंग बरसे’ (Rang Barse) ये उन चुनिंदा होली के गीतों में से है जो अगर होली के मौके पर ना चलाया जाए तो होली पूरी नहीं हो सकती है। सिलसिला फिल्म के इस गाने में अमिताभ बच्चन के साथ एक्टर संजीव कुमार, रेखा भी नजर आई थीं।

बलम पिचकारी

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म ये जवानी है दीवानी का सॉन्ग ‘बलम पिचकारी’ (Balam Pichkari) फैंस के बीच काफी पॉपुलर है। होली के मौके पर इस सॉन्ग को भी काफी सुना जाता है, इस सॉन्ग में रणबीर-दीपिका की जोड़ी को होली खेलता देख आप खुद को रोक नहीं पाएंगे।

इन सभी बॉलीवुड सॉन्ग्स को सुनकर आप अपने होली के त्योहार को और भी रंगीन बना सकते हैं।