बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त की फिल्म भूमि 22 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही है। उमंग कुमार निर्देशित यह फिल्म यरवदा जेल से बाहर आने के बाद संजय दत्त की पहली फिल्म है। संजय इस फिल्म में एक पिता का किरदार निभा रहे हैं जो अपनी बेटी के साथ हुए अन्याय के खिलाफ तब खुद उठ खड़ा होता है जब वह कानून ने निराश हो जाता है। फिल्म भूमि के अलावा संजय दत्त जल्द ही उनकी बायोपिक फिल्म में भी नजर आ सकते हैं। हालांकि देखना यह होगा कि उनका इस फिल्म में रोल कितना होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि बायोपिक फिल्म में संजय का किरदार बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर निभा रहे हैं। बहरहाल पर्दे पर संजय से मिलने में तो अभी वक्त है लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपको रियल लाइफ में संजय दत्त के साथ फिल्म देखने का मौका मिल सकता है?
यह मौका आपको कोई और नहीं बल्कि खुद संजय दत्त और उनकी फिल्म भूमि के मेकर्स दे रहे हैं। असल में भूमि के मेकर्स ने BABA’S BIGGEST FAN कॉन्टेस्ट शुरू किया और इस कॉन्टेस्ट को जीत कर आप संजय दत्त के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म भूमि देखने का मौका जीत सकते हैं। इस कॉन्टेस्ट को जीतने के लिए आपको संजू बाबा की नकल करते हुए अपना एक वीडियो शूट करके उसे हैश टैग #BABASBIGGESTFAN पर डाल देना है। यदि आपका वीडियो संजू की सबसे ज्यादा अच्छी नकल वाला वीडियो चुना जाता है तो आपको मिलेगा संजय दत्त के साथ फिल्म भूमि देखने का शानदार मौका।
Think you're #BabasBiggestFan?
Share a video enacting his dialogue to meet @duttsanjay & watch #Bhoomi with him before the world. pic.twitter.com/6rYtmTTAkF— Bhoomi (@BhoomiTheFilm) September 15, 2017
बता दें कि संजय दत्त की बायोपिक में रणबीर कपूर उनकी भूमिका निभा रहे हैं। राजकुमार हिरानी निर्देशित इस फिल्म से दीया पूरे दो साल बाद पर्दे पर वापसी कर रही हैं और वह भी इतने महत्वपूर्ण किरदार में।
https://twitter.com/SuneoGiyan/status/909420121843576832
https://twitter.com/faizan_mans/status/909327890122018817