Action Thriller Movie On OTT: ओटीटी एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसका क्रेज लोगों के बीच धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। अगर कोई इंसान बोर होता है या उनका फिल्म और वेब सीरीज देखने का मन होता है, तो वह थिएटर न जाकर घर बैठे आराम से ओटीटी पर उसे एन्जॉय कर लेते हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लोगों को एक से बढ़कर एक कंटेंट देखने को मिल जाएगा। फिर चाहे वह किसी भी जॉनर का क्यों न हो। इसके साथ ही रियल लाइफ पर भी कई मूवीज और शो बने हुए हैं, जिन्हें वहां आसानी से एन्जॉय किया जा सकता है।

अब हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने वाले हैं, जिसका टाइम तो 2 घंटे का है, लेकिन इसमें आपको एक रियल लाइफ हीरो के बारे में देखने को मिलेगा। कैसे वह अपनी जान जोखिम में डाल कर कई लोगों की जान बचाता है। इसमें आपको ऐसे कई पहलू देखने को मिलेंगे, जो आपकी आंखें नम करने के लिए काफी है। चलिए जानते हैं कि इस मूवी का नाम क्या है और इसे ओटीटी पर कहां देखा जा सकता है। साथ ही इसे आईएमडीबी पर कितनी रेटिंग मिली हुई है।

अप्रैल के पहले हफ्ते में ओटीटी पर मिलेगा फुल ऑन मजा, जब रिलीज होंगी ‘चमक 2’ से ‘टेस्ट’ तक ये सीरीज और फिल्में

क्या है उस एक्शन मूवी का नाम

हम जिस मूवी की बात कर रहे हैं उसका नाम ‘अग्नि’ है। यह मूवी बीते साल 2024 में रिलीज हुई थी। फिल्म में प्रतीक गांधी, दिव्येंदु शर्मा, सैयमी खेर, सई ताम्हनकर और अनंत जोग समेत कई स्टार्स दिखाई दिए थे। वहीं इस मूवी का निर्देशन राहुल ढोलकिया ने किया। 2 घंटे 2 मिनट की इस मूवी में दर्शकों को एक्शन, थ्रिलर, ड्रामा समेत सब कुछ एक साथ देखने को मिलता है। यह फिल्म एक रियल लाइफ इंसिडेंट पर बनी है।

क्या है इस मूवी की कहानी?

‘अग्नि’ की कहानी की बात करें, तो इसमें देखने को मिलता है कि विट्ठल राव एक फायर स्टेशन के हेड होते हैं। उनकी फैमिली में उनका एक बेटा और वाइफ हैं। विट्ठल भले ही अपने डिपार्टमेंट और लोगों की दुनिया में हीरो हो, लेकिन उसके बेटे की नजरों में समित सावंत रियल हीरो होता है, जो उनका साला होता है।

विट्ठल और समित की आपस में बिल्कुल नहीं बनती, क्योंकि विट्ठल का मानना है कि ऐसे हादसों में पुलिस से पहले फायर फाइटर्स पहुंचते हैं, मगर उनके काम को अनदेखा कर दिया जाता है और सारी वाहवाही पुलिस ले जाती है। इसमें कई ऐसे सीन देखने को मिलते हैं, जो आपको डरा देंगे। वहीं, मूवी में आगे क्या होता है, ये तो आपको उसे देखने के बाद ही पता चलेगा।

ओटीटी पर कहां देख सकते हैं फिल्म

ऐसे में अगर आप इस मूवी को देखना चाहते हैं, तो हम आपको बता दें कि ये ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर मौजूद है। वहीं, इस फिल्म को आईएमडीबी पर 7.3 की रेटिंग मिली हुई है।

‘कॉफी के 30 रुपए भी नहीं थे…’, टिप-तनख्वाह से 800रुपए कमाते थे विक्रांत मैसी, ’12वीं फेल’ के बाद पलटी किस्मत