Thriller Action Movies On Netflix: अगर आप ओटीटी पर फिल्में देखने के शौकीन हैं, तो प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार जैसी कई डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपको एक से बढ़कर एक मूवीज और सीरीज देखने को मिल जाएंगी। हर हफ्ते और महीने इन प्लेटफॉर्म्स पर नई-नई मूवी और शो आते हैं। ऐसे में चलिए अब हम आपको 5 बेस्ट थ्रिलर-एक्शन मूवीज के बारे में बताते हैं, जिन्हें आप नेटफ्लिक्स पर आसानी से देख सकते हैं। इस लिस्ट में तमन्ना भाटिया की ‘सिकंदर का मुकद्दर’ से लेकर ‘ब्लड मनी’ तक शामिल है।
सिकंदर का मुकद्दर (Sikandar Ka Muqaddar)
जिम्मी शेरगिल, अविनाश तिवारी और तमन्ना भाटिया स्टारर फिल्म ‘सिकंदर का मुकद्दर’ हाल ही में रिलीज हुई है। ये थ्रिलर-एक्शन मूवी लोगों को काफी पसंद आ रही है, जिसे आप नेटफ्लिक्स पर आसानी से देख सकते हैं। फिल्म का निर्देशन नीरज पांडे ने किया है। इसकी कहानी हीरे की चोरी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें आपको फुल ऑन सस्पेंस, थ्रिलर और एक्शन देखने को मिलेगा।
खुफिया (Khufiya)
बीते साल 2023 में रिलीज हुई तब्बू, अली फजल और वामिका गब्बी स्टारर स्पाई थ्रिलर ‘खुफिया’ काफी मजेदार मूवी है। इसमें आपको देखने को मिलता है कि कुछ लोग बॉर्डर पर रहकर देश की सेवा करते हैं, तो कुछ विदेश में जाकर अपनी ड्यूटी करते हैं। विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी यह थ्रिलर-एक्शन मूवी आपको नेटफ्लिक्स पर देखने के लिए मिल जाएगी।
चोर निकल के भागा (Chor Nikal Ke Bhaga)
सनी कौशल, यामी गौतम स्टारर यह क्राइम थ्रिलर मूवी साल 2023 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की कहानी एक फ्लाइट अटेंडेंट और उसके एक्स बॉयफ्रेंड पर बेस्ड है, जहां एक्ट्रेस अपने एक्स से बदला लेने के लिए फ्लाइट में साजिश रचती है। फिर जो होता है वह आपको काफी पसंद आएगा। इस मूवी को भी नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।
ब्लड मनी (Blood Money)
कुणाल खेमू और अमृता पूरी स्टारर ये मूवी भी नेटफ्लिक्स पर मौजूद है, जिसमें उनकी लव स्टोरी देखने को मिलती है। साल 2012 में रिलीज हुई इस एक्शन थ्रिलर फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था। इसके साथ ही इसमें आपको देखने को मिलेगा कि कैसे एक्टर हीरे के व्यापार में काम करने लग जाता है, लेकिन उनकी लाइफ तब परेशानियों से घिर उठती है, जब उनका करियर उन्हें अंडरवर्ल्ड की दुनिया की तरफ खींचने लग जाता है।
मद्रास कैफे (Madras Cafe)
साल 2013 में आई इस थ्रिलर-एक्शन फिल्म में जॉन अब्राहम, राशि खन्ना समेत कई स्टार्स देखने को मिलते हैं। अभिनेता ने इसमें रॉ एजेंट की भूमिका निभाई है, जो एक मिशन के लिए श्रीलंका जाता है। इसके साथ ही इसमें यह भी देखने को मिलता है कि कैसे एक रॉ एजेंट को दूसरे देश में कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ये मूवी भी नेटफ्लिक्स पर है।
