लाइम लाइट में रहने वाली अभिनेत्री, मॉडल पूनम पांडे ने अपनी पसंदीदा मोबाइल एप की खासियत लोगों को बताई है। एक वीडियो में पूनम पांडे मोबाइल एप बूमरेंग के बारे में लोगों को बताती हुई दिख रही है। पूनम पांडे ने कहा है कि ये उनका पसंदीदा मोबाइल एप है। पूनम ने लोगों को बताया कि इस एप के जरिये वीडियो को एडिट किया जा सकता है और इससे फनी मोमेंट्स क्रिएट किये जा सकते हैं। पूनम ने ये एप अपने फैन्स को ट्राय करने की सलाह दी है। पूनम पांडे ने अपने कुछ पोज इस एप के जरिये निकाले हैं और लोगों के सामने रखे हैं।

पूनम पांडे सबसे पहले सुर्खियों में आई थी जब उन्होंने दावा किया था कि अगर टीम इंडिया विश्व कप 2011 जीतती है तो वे स्ट्रीप करेंगी, टीम इंडिया ने कप जीता पर पूनम अपनी बात पर कायम न रही अलबत्ता वे चर्चा बटोरने में जरूर कामयाब रहीं। उन्होंने 2011 में 29 कैलेंडर्स के लिए शूट किया, इसके बाद वे किंगफिशर 2012 के कैलेंडर में नज़र आई और उसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा। पूनम ने कुछ बॉलीवुड और तेलुगू फिल्मों में काम किया है लेकिन वे ज़्यादातर अपने वीडियोज़ के चलते ही चर्चा में रहती हैं। पूनम को इंस्टाग्राम पर भी करीब 1.7 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।

https://www.jansatta.com/entertainment/