War Trailer Out : ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म ‘वॉर’ के ट्रेलर ने आते ही धूम मचा दी है। फिल्म का ट्रेलर इतना धाकड़ है कि एक दिन के अंदर इस ट्रेलर को यूट्यूब पर 25 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। जी हां, इस ट्रेलर को अब तक 25,480,682 बार देखा जा चुका है। इसी के साथ ही ऋतिक-टाइगर की फिल्म का ट्रेलर यू-ट्यूब पहर टॉप पर ट्रेंड कर रहा है।
बात करें अगर ट्रेलर की तो इसमें ऋतिक-टाइगर जबरदस्त एक्शन करते दिख रहे हैं। ट्रेलर में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ एक दूसरे से भिड़ते नजर आते हैं। ट्रेलर में दोनों के बीच आंख मिचोली का खेल चल रहा है। टाइगर ऋतिक को पकड़े की चाह रखते हैं। फिल्म के ट्रेलर से पता चलता है ऋतिक ‘कबीर’ और टाइगर ‘खालिद’ की भूमिका में है। ऋतिक रोशन निगेटिव किरदार में खूब तेजी से बाइक दौड़ा रहे हैं और ‘धूम’ सीरीज की याद दिला रहे हैं।
ट्रेलर में कबीर बने ऋतिक बोलते नजर आ रहे हैं कि खालिद (टाइगर श्रॉफ) उनका स्टूडेंट हुआ करता था। अब वह समझता है कि वह टीचर से आगे निकल जाएगा। ये डायलॉग ऋतिक बड़े शानदार तरीके से बोल रहे रहे हैं। फैंस का कहना है कि ऋतिक टाइगर की ये जोड़ी सुपर है। सभी कह रहे हैं ये एक्शन जोड़ी कमाल करेगी। देखें ट्रेलर:-
बता दें, 2 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही सुपरस्टार ऋतिक और टाइगर की वॉर को बॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म माना जा रहा है। बड़े बजट के साथ इस फिल्म की शूटिंग 7 देशों में की गई है। दुनिया के 15 सबसे बेहतरीन शहरों में वॉर की शूटिंग कर फिल्म को अलग आउटलुक देने का प्रयास किया गया है। इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट और आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है।