War Movie Teaser out: टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के टीजर को देखने के बाद माना जा रहा है कि यह इस साल की बड़ी एक्शन फिल्म साबित हो सकती है। एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते ऋतिक और टाइगर के स्टंट और अंदाज देखने लायक है। फिल्म का टीजर देखने के बाद फैन्स को ट्रेलर और फिल्म की रिलीज का इंतजार है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म वॉर एक्शन और सस्पेंस से भरपूर है।
फिल्म के टीजर में दिखाया गया है कि टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन एक-दूसरे से जंग कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि दोनों एक-दूसरे की जान लेने पर उतारू हैं। 53 सेकेंड के इस वीडियो से फिल्म की कहानी का ज्यादा अंदाजा नहीं लगता है। हालांकि टीजर को देखने के बाद एक बात तय है कि दर्शकों को दीवाली के मौके पर एक्शन का डबल डोज देखने को मिलने वाला है। फिल्म में टाइगर और ऋतिक के अलावा वाणी कपूर भी लीड भूमिका में हैं।
फिल्म के टीजर को देखने के बाद लोग अपना रिएक्शन कमेंट बॉक्स में जाहिर कर रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- सुपर 30 के बाद ऋतिक ने एक बार फिर से शानदार परफॉर्मेंस दी है। फिल्म की रिलीज का इंतजार है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- साल 2019 ऋतिक के नाम होने वाला है। संभव है कि ऋतिक को बेस्ट एक्टर का भी खिताब मिल जाए। वहीं कई सारे लोगों ने टाइगर के एक्शन को भी सराहा है। कई सारे यूजर्स ने लिखा कि फिल्म का टाइटल धूम-4 होना चाहिए था। ‘वॉर’ के टीजर को कुछ ही घंटों में 5 लाख के करीब व्यूज मिल गए हैं। ‘वॉर’ फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।