Hrithik Roshan: ऋतिक रोशन की फिल्म WAR का पहला पोस्टर सामने आ चुका है। इस फिल्म के जरिए पहली बार ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ एक साथ एक ही फ्रेम में एक्शन करते नजर आएंगे। तो वहीं जहां ऋतिक रोशन और टाइगर का नाम साथ आए वहां डांस का जलवा न बिखरे ऐसा तो हो ही नहीं सकता। इसके चलते फैंस इन दोनों को साथ देखने के लिए एक्साइटेड हैं। फिलहाल इस फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर में ऋतिक के साथ टाइगर और एक्ट्रेस वाणी कपूर भी नजर आ रही हैं।
तीनों स्टार्स जोश से भरे दिख रहे हैं। ऋतिक और टाइगर ने लेफ्ट राइट फेस कर माउजर गन्स पकड़ी हुई हैं। तो वहीं एक्ट्रेस वाणी कपूर इन दोनों के बीच में अपना टशन दिखा रही हैं।पोस्टर में दो बेहद स्टाइलिश स्पोर्ट्स कार भी नजर आ रही हैं। पीले और ग्रे कलर की इन कार्स के ऊपर दोनों स्टार्स नजर आ रहे हैं। पोस्टर काफी शानदार हैं। वहीं फैंस के रिएक्शन भी काफी शानदार सामने आ रहे है।
पोस्टर देखने के बाद बेसब्र होकर फैंस पूछ रहे हैं कि अब इस फिल्म का ट्रेलर कब आने वाला है। तो कोई समय से पहले ही बता रहा है कि ये फिल्म तो हिट जाएगी। किसी ने कहा कि ये फिल्म हिट तो क्या Blockbuster Hit है।
बता दें, इससे पहले ऋतिक-टाइगर की इस फिल्म का एक छोटा सा टीजर भी दर्शकों के सामने पेश किया गया था। टीजर बेहद शानदार और जानदार था। टीजर में ऋतिक एक्शन से भर पूर स्टंस्ट करते दिख रहे थे, तो वहीं टाइगर भी टीजर में लंबी लंबी छलांग लगा कर एक्शन सीन करते दिखे थे। टीजर में वाणी कपूर भी अपने जलवे खूब बिखेर रही थीं।
14 जुलाई को रिलीज हुए इस टीजर को अब तक 41,715,988 व्यूज मिल चुके हैं।