War Box Office Collection Day 8: वॉर क्या 2019 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर मूवी बन जाएगी? क्या कमाई के मामले में भी ये प्रभास की साहो को पीछे छोड़ देगी? कुछ ऐसे ही सवाल अब ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म ‘वॉर (War)’ को लेकर फिल्मी गलियारों में गूंज रहे हैं। दरअसल वॉर अब 200 करोड़ी क्लब में शामिल हो गई है और उम्मीद की जा रही है कि इस वीकेंड भी इसकी रफ्तार पर रोक नहीं लगेगी। हालांकि 8वें दिन गुरुवार को इस फिल्म ने 11 करोड़ की कमाई की।
आपको बता दें कि ऋतिक और टाइगर की फिल्म वॉर 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन बाक्स आफिस पर रिलीज हुई थी। फिल्म क्रिटिक्स और ट्रेड एनालिस्ट का अनुमान है कि ये फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी। इस फिल्म ने 7वें दिन ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार करते हुए सलमान खान, आमिर खान और अक्षय कुमार जैसे दिग्गज एक्टर की फिल्म को पीछे छोड़ दिया था। बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार ‘वॉर’ के हिंदी वर्जन ने ही बीते 9 अक्टूबर को 11 करोड़ की कमाई की। यानी वॉर ने सिर्फ हिंदी वर्जन में ही 227.65 crore का कलेक्शन कर लिया है।
Highlights
गांधी जयंति पर रिलीज वॉर ने पहले दिन 51.60 करोड़, दूसरे दिन 23.10 करोड़, तीसरे दिन 21.30 करोड़, चौथे दिन 27.60 करोड़, पांचवें दिन 36.10 करोड़, छठे दिन 20.60 करोड़ और सातवें दिन 27.75 करोड़ रुपये की कमा लिए थे। जबकि 8वें दिन की कमाई 12 करोड़ रहने का अनुमान लगाया जा रहा है।
तरण आदर्श ने कल ही अपने ट्वीट में बताया था कि वॉर साल 2019 की सबसे ज्यादा कमाई वाली मूवी बन चुकी है। वैसे अभी थिएटर्स में इस फिल्म का जलवा अभी कायम है। शुक्रवार को प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर की फिल्म द स्काई इज पिंक रिलीज हो रही है। पर ये फिल्म जिस जॉनर की है उसको देखते हुए नहीं लगता कि इस वीकेंड भी कोई नई फिल्म वॉर के विजय रथ को रोक पाएगी।