War Box Office Collection Day 7: ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म WAR ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी कमाई के जरिए तहलका मचा दिया है। फिल्म ने अब तक 180 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। अब सभी को इंतजार है फिल्म के 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने का। ओपनिंग डे पर धमाल मचाने वाली वॉर ने बुधवार को कमाए थे 51.60 करोड़ रुपए। गुरुवार को फिल्म ने कमाए थे 23.10 करोड़ रुपए। शुक्रवार को फिल्म का कलेक्शन रहा- 21.30 करोड़ रुपए। शनिवार को फिल्म का आंकड़ा रहा- 27.60 करोड़ रुपए। रविवार को फिल्म ने कमाए 36.10 करोड़ रुपए। सोमवार को फिल्म का कलेक्शन रहा 20.60 करोड़ रुपए। इसके हिसाब से फिल्म ने 180.30 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।
इसके साथ ही ऋतिक-टाइगर की यह फिल्म अमेरिका, यूएई, कनाडा में भी शानदार कमाई कर रही है। तरण आदर्श ने इस बाबत एक ट्वीट कर इंडिया से बाहर इसकी कमाई का आंकड़ा दिया है। तरण के मुताबिक फिल्म ने ओपनिंग डे पर 7.040 डॉलर यानी 50 करोड़ की कमाई की कर चुकी है। इंडिया और बाहर की कमाई देखते हुए ट्रेड पंडितों का मानना है कि फिल्म दशहरे के दिन यानी मंगलवार को 30 से 40 करोड़ की कमाई कर सकती है। लिहाजा जल्द ही यह 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।
#War [#Hindi] Wed 51.60 cr, Thu 23.10 cr, Fri 21.30 cr, Sat 27.60 cr, Sun 36.10 cr, Mon 20.60 cr. Total: ₹ 180.30 cr. Including #Tamil + #Telugu: ₹ 187.75 cr. #India biz.
⭐️ Will cross *lifetime biz* of #MissionMangal today [Tue; Day 7].— taran adarsh (@taran_adarsh) October 8, 2019

Highlights
फिल्म वॉर बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। वॉर की सफलता का सबसे बड़ा कारण इस फिल्म में बॉलीवुड के दो एक्शन हीरो का एकसाथ होना है। ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के पास तगड़ी फैंन फॉलोइंन हैं। ऐसे में जब ये दो धुरंधर दर्शकों को एकसाथ बड़े पर्दे पर दिखेंगे तो फिल्म को सुपरहिट होना तय ही है।
वॉर के अलावा बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म Sye Raa Narasimha Reddy भी रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने अपनी कमाई के जरिए बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। फिल्म वर्ल्डवाइड (WorldWide) जमकर कमाई कर रही है। इतना ही नहीं ये फिल्म ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म ‘वॉर (War)’ से भी जम कर मुकाबला करती दिख रही है।
पॉवर ऑफ वॉर दिखा रहे फैंस, बोल रहे- Khans के बाद ऋतिक ने कर दिखाया..
फिल्म वॉर एक के बाद एक कई सारे रिकॉर्ड्स अपने नाम कर रही है। फिल्म अब तक की धमाकेदार कमाई वाली फिल्मों को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ रही है। 7 दिन के अंदर रणबीर कपूर की संजू ने भी धमाकेदार कमाई की थी। तो वहीं अब इस फिल्म पीछे छोड़ते हुए वॉर ने ये तमगा भी हथिया लिया।
ऋतिक के फैंस बेहद खुश, आग लगा रहे प्रभास और अक्षय कुमार के फैंस..!
गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर को रिलीज हुई वॉर वीकेंड में इसकी कमाई काफी उछाल देखने को मिला है। ऋतिक-टाइगर की यह फिल्म अमेरिका, यूएई, कनाडा में भी शानदार कमाई कर रही है। तरण आदर्श ने इस बाबत एक ट्वीट कर इंडिया से बाहर इसकी कमाई का आंकड़ा दिया है। तरण के मुताबिक फिल्म ने ओपनिंग डे पर 7.040 डॉलर यानी 50 करोड़ की कमाई की कर चुकी है। इंडिया और बाहर की कमाई देखते हुए ट्रेड पंडितों का मानना है कि फिल्म दशहरे के दिन यानी मंगलवार को 30 से 40 करोड़ की कमाई कर सकती है। लिहाजा जल्द ही यह 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।
ट्रेड एनालिस्ट रोहित जायसवाल ने वॉर के टॉप 5 सीन्स बताए हैं।पहला- ऋतिक की फिल्म में एंट्रीदूसरा- इराक का एक्शन सीक्वेंसतीसरा-जय जय शिव शंकर पर ऋतिक टाइगर का डांसचौथा- ऋतिक टाइगर की बाइक चेजिंग सीनपांचवा- ऋतिक-टाइगर के बीच का एक्शन सीन
#War Top 5 Scenes 1- @iHrithik Entry 2- Action sequence in Iraq 3 - @iHrithik & @iTIGERSHROFF dance (Jai Jai Shiv Shankar)4 - Hrithik and Tiger Bike Chase Scene5- Last Raw hand to Hand Action scene between HR & TS #WAR— Rohit Jaiswal (@rohitjswl01) October 5, 2019