War Box Office Collection Day 3: ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की धमाकेदार जोड़ी फैंस को बेहद पसंद आ रही है। 2 अक्टूबर को रिलीज हुई ‘वॉर’ ने अब तक 70 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। अब जल्द ही फिल्म 100 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो जाएगी। वॉर ने बुधवार को यानी ओपनिंग डे पर कमाए थे 51.60 करोड़ रुपए तो वहीं गुरुवार को फिल्म का कलेक्शन रहा 23.10 करोड़ रुपए। दूसरे दिन फिल्म की गिरावट की वजह रही वर्किंग डे। तो वहीं शुक्रवार को फिल्म ने 20 से 21 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। इस हिसाब से फिल्म की टोटल कमाई हो चुकी है 96 करोड़ रुपए। तो वहीं तमिल-तेलुगू लेंग्वेज में कमाई के आंकड़े को मिला कर वॉर ने टोटल 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।
वीक बिजी होने की वजह से फिल्म के कलेक्शन में प्रभाव पड़ रहा है। लेकिन शनिवार और रविवार को वॉर का कलेक्शन जबरदस्त हो सकता है। क्योंकि दर्शकों को लंबा वीकेंड मिला है एंटरटेनमेंट के लिए।
इसका सीधा फायदा वाणी कपूर की फिल्म वॉर को मिलेगा। बता दें, फिल्म की अब तक की टोटल कमाई हो चुकी है- 77.70 करोड़ रुपए। बता दें, सिर्फ हिंदी रीजन में ही फिल्म वॉर ने 51.60 करोड़ रुपए कमाए हैं। तमिल और तेलुगू भाषा में फिल्म ने 1.75 करोड़ रुपए की कमाई की। इस फिल्म को पहले करीब 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। लेकिन फिल्म के प्रति लोगों का रुझान देखते हुए इस फिल्म की स्क्रीन्स और बढ़ा दी गईं। वॉर की 150 से 200 स्क्रीन्स को कल यानी शुक्रवार को बढ़ाया गया। अब ये देखना काफी दिलचस्प है कि बढ़ाई गई वॉर की स्क्रीन से फिल्म को कितना फायदा मिलता है:-
#War#Hindi: Wed 51.60 cr, Thu 23.10 cr, Fri 21.30 cr. Total: ₹ 96 cr.#Tamil + #Telugu: Wed 1.75 cr, Thu 1.25 cr, Fri 1.15 cr. Total: ₹ 4.15 cr.
Total: ₹ 100.15 cr#India biz.— taran adarsh (@taran_adarsh) October 5, 2019


बॉक्स ऑफिस इंडिया वेबसाइट के मुताबिक 'वॉर' फिल्म ने दूसरे दिन 22 से 23 करोड़ का कलेक्शन किया था। ऐसे में पहले दिन के कलेक्शन के मुकाबले 55-60 फीसदी गिरावट देखने की बात कही गई।
सुजैन ने फिल्म देखने के बाद इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर कर लिखा, 'कल आइए और दो हैंडसम लड़कों को एक्शन हीरोज की परिभाषा वर्ल्ड सिनेमा के प्लेटफॉर्म पर बदलते देखिए...सिर झुकाओ...ऋतिक, टाइगर और सिद्धार्थ तुम सब जबरदस्त हो।
तीसरे दिन भी 'वॉर' की धूम, ऋतिक की फिल्म का कमाल जारी...
3 दिन में 'वॉर' ने कमा डाले 100 करोड़, यशराज की 5वीं फिल्म का बना रिकॉर्ड
भारतीय सेना का स्पेशल मिशन हैंडल करने वाला मेजर कबीर लूथरा (ऋतिक रोशन) बागी हो गया है। कबीर फरार है और अब भारत के लिए ही खतरा बन चुका है। ऐसे में सेना, खालिद खान (टाइगर श्रॉफ) और कर्नल लूथरा (आशुतोष राणा) को ये जिम्मेदारी देती है कि वह कबीर को ढूंढ़ निकाले और उसे खत्म कर दे।
इस तरह वॉर ऋतिक रोशन की अब तक की सबसे सक्सेस मूवी साबित होती दिख रही है। आपको बता दें कि 2 अक्टूबर को एक साथ तीन फिल्में रिलीज हुईं हैं। वॉर (War), सईरा नरसिम्हा राव और जोकर। इन तीनों ही फिल्मों में वॉर ने सबसे बड़ी ओपनिंग की है। बॉक्स ऑफिस इंडिया ने खबर दी है कि ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर मूवी वॉर ने 50 करोड़ रुपये के साथ जबरदस्त ओपनिंग की है, ये ऋतिक की आजतक की मूवी का एक रिकॉर्ड है।
सिद्धार्थ आनंद निर्देशित वॉर मूल रूप से एक एक्शन-थ्रिलर फ़िल्म है, मगर इसमें सस्पेंस का भी जबरदस्त तड़का लगाया गया है। यही वजह है कि रितिक और टाइगर ने फ़िल्म की रिलीज़ से पहले ट्विटर अपील जारी की थी कि दर्शक फ़िल्म देखने के बाद कोई स्पॉयलर ना दें, यानि ट्विस्ट्स एंड टर्न्स किसी को ना बताएं, जिससे बाक़ी दर्शकों का मज़ा ख़राब ना हो।
फिल्म ने की थी इतनी कमाई..: पहले दिन ऋतिक की फिल्म ने मचाया था धमाल...
वॉर फैंस इस फिल्म को देखने के लिए पहुंच रहे हैं। सोशल मीडिया पर WAR का क्रेज दिखाई दे रहा है। हैशटैग के साथ ऋतिक और टाइगर की फिल्म को अच्छे अच्छे कमेंट्स दिए जा रहे हैं। वहीं ऋतिक टाइगर की परफॉर्मेंस धांसू बताई जा रही है.
फिल्म ‘वॉर’ ने तीसरे दिन में बॉक्स ऑफिस पर 20 से 21 करोड़ रुपए की कमाई की है। बता दें, इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग के वक्त की 31 से 31 करोड़ रुपए कमा लिए थे। वहीं ओपनिंग डे पर फिल्म ने 53 करोड़ रुपए कमाए थे।
लगातार मिल रही सक्सेस से फिल्म वॉर की स्क्रीन बढाए जाने का फैसला लिया गया है।
ऋतिक और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर 100 करोड़ के करीब पहुंचने वाली है। फिल्म ने पहले दिन 53 करोड़ से ज्यादा रुपए की कमाई की थी। वहीं अब गुरुवार यानी दूसरे दिन फिल्म ने कमाए 23.10 करोड़ रुपए।
तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया..
#War#Hindi: Wed 51.60 cr, Thu 23.10 cr. Total: ₹ 74.70 cr.#Tamil #Telugu: Wed 1.75 cr, Thu 1.25 cr. Total: ₹ 3 cr.Total: ₹ 77.70 cr#India biz.⭐️ #War should gather momentum on Day 4 [Sat] and 5 [Sun], thus packing a superb total in its *extended* weekend.