War Box Office Collection Day 12: ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर स्टारर फिल्म ‘वॉर’ दर्शकों के बीच धूम मचा रही है। फिल्म व़ॉर ने अब तक 250 करोड़ के कलेक्शन का आंकड़ा पार कर लिया है। ऐसे में ऋतिक और टाइगर फैंस बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। जल्द ही फिल्म वॉर 300 करोड़ का आंकड़ा भी छू लेगी। ये फिल्म एक के बाद एक रिकॉर्ड्स तोड़न में लगी है। इसी के साथ ही वॉर साल 2019 की पहली ऐसी फिल्म बन गई है जिसने अब तक ह्यूज कमाई की है। तो वहीं दूसरे पायदान पर विक्की कौशल की उरी है।

फिल्म व़ॉर ने दूसरे हफ्ते में शुक्रवार को कमाए 7.10 करोड़ रुपए। शनिवार को फिल्म की 11.20 करोड़ रुपए की कमाई हुई। इस हिसाब से पिछला सारा जोड़ कर फिल्म टोटल 246.80 करोड़ कमा चुकी है। इसके अलावा ये फिल्म तमिल और तेलुगू में भी रिलीज हुई। वॉर ने तमिल और तेलुगू की कमाई मिला कर अब तक 257.75 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं। ऐसे में फिल्म अब 300 करोड़ के आंकड़े को भी छूने की तैयारी में है।

अब रविवार को फिल्म ने कितनी कमाई की है ये जानना काफी इंट्रस्टिंग है। रविवार की कमाई मिला कर वॉर 300 करोड़ के और करीब आ जाएगी। ऋतिक-टाइगर की वॉर सिर्फ देश ही नहीं विदेशों में भी धाकड़ कमाई कर रही है। फिल्म वॉर का जलवा यूएसए और कनाडा में ंभी देखने को मिल रहा है। फिल्म वॉर ने नॉर्थ अमेरिका में हाई ग्रॉसिंग कमाई की है। अभी भी फिल्म रन कर रही है। वहां फिल्म का टोटल कलेक्न 3.2 मिलियन डॉलर हो गया है।

बताते चलें ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक वॉर ऋतिक की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी हैं। इससे पहले फिल्म कृष 3 थी जिसकी लाइफटाइम बिजनेस 244.92 करोड़ की रही। तरण आदर्श ने ट्वीट के जरिए बताया  साल 2016 में सुल्तान ने 9 दिनों में 229 करोड़ कमाए थे। साल 2017 में बाहुबली2 हिंदी ने 247 कोरड़ 7 दिनों में कमाए थे।

वहीं इसी साल 2017 में टाइगर जिंदा है ने सात दिनों में 206.04 करोड़ की कमाई की थी। इसके साथ ही साल 2018 में रणबीर कपूर की फिल्म संजू ने सात दिनों में 202.51 करोड़ बंटोरे थे। तो वहीं ऋतिक-टाइगर की वॉर ने 9 दिनों में 238.35 करोड़ की कमाए हैं। ऐसे में ऋतिक की फिल्म हर लिहाज से धमाल मचा रही है।