Vaani Kapoor Troll: वाणी कपूर बॉलीवुड की सबसे शांत मानीं जाने वाली एक्ट्रेस हैं। हालांकि उनकी मौजूदगी सोशल मीडिया पर काफी रहती है। फैंस के लिए हमेशा अपने इंस्टाग्राम पेज पर तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं। ऐसा कर कई बार वह ट्रोल के निशाने पर भी आ जाती हैं। इस बीच वाणी अपनी ताजा तस्वीर पोस्ट कर ट्रोल का शिकार हो गईं। हालांकि वाणी ने ट्रोल्स की जमकर क्लास भी लगाई और अपने जवाबों से निरुत्तर कर दिया।
दरअसल वाणी ने जिम में वर्कआउट के पहले इंस्टा पर एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर में वाणी काफी स्लिम फिट वर्कआउट की कास्ट्यूम में पहनी नजर आ रही हैं। अब उनका यह लुक कुछ लोगों को रास नहीं आया और काफी आपत्तिजनक कमेंट करने लगे। एक यूजर ने उनको कुपोषित तक कह डाला। यूजर ने लिखा- क्या वह कुपोषण का शिकार हो गई हैं। इस कमेंट पर वाणी चुप नहीं बैठने वाली थीं। उन्होंने पलटवार करते हुए लिखा- आप जीवन में कुछ प्रॉडक्टिव क्यों नहीं करते। प्लीज खुद पर इतने कठोर न बनें, जिंदगी बहुत अच्छी है… नफरत न फैलाएं।
एक और ट्रोल ने उनको टारगेट करते हुए लिखा- आप कुछ खाती क्यों नहीं। वहीं एक ने लिखा- आईफोन 11। इस पर वाणी ने जवाब दिया क्यों। मेरे पास जो है उससे मैं खुश हूं।
वाणी के लुक पर एक ट्रोल ने प्रहार करते हुए लिखा- कुपोषित होना फिटनेस नहीं है। सॉरी अच्छा नहीं लगा। बैड फिटनेस गोल।
हालांकि कुछ लोगों ने वाणी की तस्वीर की सराहना करते हुए बचाव भी किया है। एक ने उनको सपोर्ट करते हुए लिखा कि यह तस्वीरें पोस्ट करने का प्लेटफॉर्म है। इन नाकारात्म कमेंट्स पर ध्यान मत दो। कुछ लोगों के जीवन में कुछ भी रोचक नहीं होता इसलिए वह किसी भी मामले में अपना दखल देने लगते हैं। बता दें कुछ रोज पहले भी वाणी कपूर के बिकिनी तस्वीर पर लोग काफी भद्दे तरीके से ट्रोल किए थे। वहीं वर्कफ्रंट पर बात करें तो वाणी कोऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म में आखिरी बार देखा गया था।