War 2 Teaser Out: मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘वॉर 2’ का टीजर रिलीज हो चुका है और ये काफी दमदार है। 1 मिनट 34 सेकंड के टीजर की शुरुआत ऋतिक और जूनियर एनटीआर की झलक के साथ होती है। दोनों को दमदार एक्शन में दिखाया गया है। साथ ही कियारा आडवाणी का रोल फिल्म में काफी बोल्ड होने वाला है। उनकी एक झलक दिखाई गई है, लेकिन उसी में उन्होंने अपन अदाओं से सबको कायल कर दिया है। ये कियारा का अब तक का सबसे बोल्ड अवतार होने वाला है।
फैंस अयान मुखर्जी की ‘वॉर 2’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 20 मई, मंगलवार को, निर्माताओं ने आखिरकार एनटीआर जूनियर के जन्मदिन के अवसर पर बहुप्रतीक्षित ‘वॉर 2’ का टीज़र जारी कर दिया। जिसमें ऋतिक रॉ एजेंट मेजर कबीर धालीवाल की अपनी भूमिका को दोहराते दिख रहे हैं। ये फिल्म एनटीआर का हिंदी सिनेमा डेब्यू है जो कमाल होने वाला है। ये फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में आने वाली है।
टीजर की शुरुआत में जूनियर एनटीआर की आवाज आती है, जिसमें वो ऋतिक रोशन यानी कबीर से मिलने की इच्छा जताते हैं। जिन्हें वो भारत का सबसे अच्छा सैनिक और रॉ का सबसे अच्छा एजेंट बताते हैं। हालांकि, वे ये भी कहते हैं कि जब वे कबीर की हर हरकत पर बारीकी से नजर रख रहे होते हैं, तब भी कबीर उनके अस्तित्व से अनजान रहता है। जूनियर एनटीआर चेतावनी देते हैं, “तुम मुझे नहीं जानते, लेकिन तुम मुझे जल्द ही जान जाओगे।”
इसके बाद टीजर में जूनियर एनटीआर और ऋतिक के बीच हाई-ऑक्टेन फाइट का सीन दिखाया जाता है। फिर होती है कियारा की एंट्री जो बिकनी पहने हुए नजर आती हैं। ऋतिक और कियारा के बीच रोमांस की झलक भी दिखाई जाती है। फिल्म में कियारा ने पहली बार बिकिनी पहनी है और अब टीजर रिलीज होने के बाद उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इसके बारे में जानकारी भी दी है।

‘वॉर 2’ यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है, इससे पहले ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर जिंदा है’, ‘वॉर’, ‘पठान’ और ‘टाइगर 3’ आ चुकी हैं। इस फ्रैंचाइजी में अपकमिंग फिल्म ‘अल्फा’ भी आने वाली है, जिसमें आलिया भट्ट और शरवरी मुख्य भूमिका में हैं।
