Vivian Dsena Viral Post: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक के स्टार्स ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर पोस्ट किया और अपना गुस्सा जाहिर किया। अब ‘बिग बॉस 18’ में नजर आए विवियन डीसेना ने भी इस पर रिएक्ट किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक मैसेज लिखते हुए इसकी निंदा की है।

बता दें कि कुछ साल पहले विवियन ने अपना धर्म बदल कर इस्लाम कबूल कर लिया था। इस बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा था कि उन्हें 5 वक्त की नमाज पढ़ कर सुकून मिलता है। अब एक्टर ने इस हमले की निंदा की है और कहा है निर्दोष लोगों की जान लेना और धर्म के आधार पर भेदभाव करना गलत है।

‘अटल बिहारी पाकिस्तान में जहां गए उसे धोया गया’, पड़ोसी देश पर भड़के जावेद अख्तर, कहा- 99% कश्मीरी वफादार हैं

विवियन ने कही ये बात

विवियन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “यदि आप हिंदुओं से हिंदू होने के कारण नफरत करते हैं तो मैं हिंदू हूं। अगर आप मुसलमानों से मुसलमान होने के कारण नफरत करते हैं तो मैं मुसलमान हूं। यदि आप लोगों को उनके जन्म के आधार पर निचली जाति के रूप में देखते हैं, तो मैं दलित हूं।

मैं वह व्यक्ति हूं जिससे आप नफरत करते हैं। मैं मौजूद रहूंगा। मैं जीतूंगा। आपको ही अपनी मानसिक शांति के लिए बदलना होगा। मैं वही हूं जो मैं हूं और मैं वही रहूंगा जो मुझे होना चाहिए। इसके साथ शांति से जियो या अपनी नफरत में घुटो। मैं यहां रहने के लिए हूं।’

इन टीवी सेलेब्स ने भी जाहिर किया था गुस्सा

बता दें कि सिर्फ विवियन ही नहीं, बल्कि शोएब मलिक, अली गोनी, देबोलिना, आसिम रियाज तक कई लोग इस हमले की निंदा कर चुके हैं। दीपिका कक्कड़ के पति अभिनेता शोएब ने एक वीडियो शेयर कर कहा था कि जिसने भी यह किया है, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

इसके अलावा अली गोनी ने लिखा था कि पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले से मैं दुखी और गुस्से में हूं। निर्दोष लोगों के खिलाफ यह हिंसा इस्लाम की शिक्षाओं के विपरीत है। मेरी प्रार्थनाएं पीड़ितों और परिवारों के साथ हैं। ऐसी बुराइयों के खिलाफ एकजुट होना चाहिए।

Ullu App के सीईओ को NCW ने भेजा नोटिस, ‘हाउस अरेस्ट’ में अश्लीलता दिखाने के लिए एजाज खान के खिलाफ भी लिया गया एक्शन