Vahbiz Dorabjee On Divorce: छोटे पर्दे के जाने-माने अभिनेता विवियन डीसेना इस समय विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ में अपना शानदार गेम खेलते हुए नजर आ रहे हैं। दर्शकों को भी उनका गेम काफी पसंद आ रहा है और उनके फैंस तो उन्हें ट्रॉफी का दावेदार तक मान बैठे हैं। इस शो में उन्होंने शिल्पा शिरोडकर के साथ बैठकर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी बात की है।
उन्होंने अपनी वाइफ नूरान एली संग अपनी लव स्टोरी और एक्स वाइफ वाहबिज से जुड़े भी कुछ किस्से शेयर किए। वहीं, अब विवियन की एक्स वाइफ वाहबिज ने भी एक इंटरव्यू में अपने तलाक को लेकर बात की है। साथ ही यह भी बताया है कि कैसे उन्हें एक्टर से अलग होने के बाद ताने सुनने पड़े थे।
तलाक के बाद ये कहकर बुलाते थे लोग
वाहबिज ने हाल ही में बॉलीवुड बबल के साथ अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात की। इसी इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि विवियन डीसेना से तलाक होने के बाद लोग उन्हें तलाकशुदा कहकर बुलाते थे। सिर्फ इतना ही नहीं, उनको जज भी करते थे। इस चीज ने एक्ट्रेस के ऊपर काफी गहरा असर छोड़ा था।
इसके बाद जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या वह भी बिग बॉस या किसी अन्य रियलिटी शो का हिस्सा बनेंगी, तो इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि वह रियलिटी शो वाली इंसान नहीं हैं। वो एक एक्टर हैं और इसलिए रियलिटी शो से दूर रही हैं। फिर एक्ट्रेस से जब पूछा गया कि क्या उन्हें इस बार बिग बॉस का ऑफर आया था, तो एक्ट्रेस ने इससे मना कर दिया।
वाहबिज ने कहा कि उनको इस सीजन का ऑफर नहीं आया, लेकिन पहले कई सीजन के ऑफर्स मिले थे और अब तो मैं स्टार प्लस का शो कर रही हूं, इसलिए बिग बॉस में वैसे भी नहीं आ सकती हैं। वाहबिज के अनुसार, बिग बॉस काफी चैलेंजिंग शो है और वह घबरा जाती हैं, यही वजह है कि उन्होंने आज तक इसके लिए हां नहीं कहा।

बता दें कि विवियन और वाहबिज ने साल 2013 में शादी की थी। दोनों एक शो के दौरान सेट पर मिले और वहां से इनकी लव स्टोरी शुरू हुई, लेकिन शादी के 8 साल बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए और उन्होंने तलाक ले लिया। इसके बाद 2022 में एक्टर ने दूसरी शादी कर ली।