2000 के दशक की शुरुआत में ‘कंपनी’ और ‘साथिया’ जैसी फिल्मों के बाद विवेक ओबेरॉय को बॉलीवुड का अगला बड़ा स्टार माना जा रहा था। लेकिन इसके तुरंत बाद ही उनकी लोकप्रियता में गिरावट आ गई जब 2003 में उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सलमान खान पर उन्हें धमकी देने का आरोप लगाया। उस समय विवेक कथित तौर पर ऐश्वर्या राय के साथ रिलेशनशिप में थे। इस आरोप ने इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया और जल्द ही विवेक इंडस्ट्री से दूर होते चले गए। हाल ही में एक इंटरव्यू में, अभिनेता ने इस घटना के बाद अपने साथ हुई सारी घटनाओं पर बात की।
विवेक ने बताया कि उन्हें उन फिल्मों से निकाल दिया गया जो उन्होंने साइन की थीं और कोई भी उनके साथ काम करने को तैयार नहीं था। ऐसा माना जाता है कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि विवेक ने उस समय बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों में से एक के खिलाफ आवाज उठाई थी।
आने लगे थे धमकी भरे कॉल
उन्होंने बताया कि इसके बाद उन्हें और उनके परिवार को कई धमकी भरे फोन आने लगे। उन्होंने कहा, “उस दौरान एक समय ऐसा आया जब हर कोई मेरा बायकॉट करने लगा। कोई भी मेरे साथ काम करने को तैयार नहीं था और जिन फिल्मों को मैंने साइन कर लिया था, उनसे भी मुझे निकाल दिया गया। इसके अलावा, मुझे कई धमकी भरे फोन आने लगे। ये फोन मेरी बहन, पिता और मां को भी किए गए थे।”
यह भी पढ़ें: ‘उन्हें तो ये भी नहीं पता था कि मैंने 12वीं…’, अपने बेटे से महीने में केवल 3 बार मिलते थे उदित नारायण
ऐश्वर्या के साथ अपने कथित ब्रेकअप के बारे में विवेक ने कुछ नहीं कहा, लेकिन उन्होंने बताया कि इस दौरान उनकी निजी जिंदगी भी उथल-पुथल भरी रही। “इसके अलावा, मेरी पर्सनल लाइफ भी पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गई थी। मैं डिप्रेशन में चला गया था और मैं अपनी मां के पास गया और खूब रोया। मैंने पूछा ‘मेरे साथ ही क्यों?’ उन्होंने बस इतना ही कहा, ‘क्या तुमने कभी खुद से ये सवाल पूछा था जब तुम अवॉर्ड जीत रहे थे, फिल्में बना रहे थे, और फैन्स तुम्हारे पीछे भाग रहे थे?”
अब विवेक एक सफल बिजनेसमैन हैं और फिल्मों में भी काम कर रहे हैं। उसके बाद उन्होंने ‘प्रिंस’ (2010), ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ (2007), और ‘कृष 3’ (2013) जैसी फिल्में की।