PM Narendra Modi Box Office Collection Day 12: ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ फिल्म 24 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म रिलीज के तीसरे वीक में एंट्री मार चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म ने पहले और दूसरे वीक में धमाकेदार कमाई की। 8 करोड़ रुपए के बजट से बनी फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ ने अपनी लागत रिलीज के चौथे दिन ही वसूल ली थी। फिल्म के लाइफटाइम कलेक्शन के बारे में कहा जा रहा है कि फिल्म 26 करोड़ रुपए के करीब कुल कमाई कर सकती है। 12 वें दिन तक ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ का कुल कलेक्शन 25 करोड़ रुपए से ज्यादा हो गया है।
दिन के हिसाब से फिल्म की कमाई की बात करें तो मंगलवार (4 मई) को फिल्म ने 40 लाख रुपए के करीब कमाई की। सोमवार (3 मई) को फिल्म ने 1 करोड़ रुपए के आसपास कलेक्शन किया। शनिवार (1 मई) को फिल्म ने 1 करोड़ 29 लाख रुपए, शुक्रवार (31 मई) को फिल्म ने 1 करोड़ 15 लाख रुपए की कमाई की। गुरूवार (30 मई) को फिल्म ने 1 करोड़़ 31 लाख, 29 मई (बुधवार) को फिल्म ने 1 करोड़ 71 लाख रुपए, मंगलवार (28 मई) को 2 करोड़ 2 लाख रुपए का फिल्म ने कलेक्शन किया। सोमवार यानि 27 मई को 2 करोड़ 41 लाख रुपए कमाए।
Bharat Movie Review and Rating LIVE Updates:
आज यानि 5 जून को सिनेमाघरों में सलमान खान स्टारर फिल्म ‘भारत’ रिलीज हो चुकी है। कैटरीना संग नजर आ रहे सलमान की फिल्म को लेकर दर्शक बेहद उत्साहित हैं। माना जा रहा है कि फिल्म ओपनिंग डे पर 40 करोड़ रुपए की कमाई करने में सफल होगी। ऐसे में चर्चा तेज है कि विवेक ओबरॉय स्टारर फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ की कमाई पर ब्रेक लग सकता है।