Vivek Oberoi: विवेक ओबेरॉय के एक ट्वीट ने सोमवार ( 20 मई) को सबको हैरान कर दिया। एग्जिट पोल वाले ट्वीट में सलमान खान, ऐश्वर्या राय बच्चन और उनके परिवार की तस्वीर शेयर करने पर विवेक सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हो रहे हैं। विवेक के इस भद्दे ट्वीट को लेकर यूजर्स के अलावा बॉलीवुड के कई नामी सेलेब्स इस ट्वीट की आलोचना करते नजर आए। ऐसे में विवेक को सलाह दी गई कि इस ट्वीट को वे डिलीट तुरंत करें। तो वहीं बिग बी अमिताभ बच्चन के एक ट्वीट से अंदाजे लगाए जा रहे हैं कि अमिताभ बच्चन ने विवेक के इस ट्वीट को सोशल मीडिया पर डालने से पहले उन्हें आगाह किया था।
दरअसल, विवेक के इस ट्वीट के सामने आने से कुछ समय पहले ही बिग बी ने एक ट्वीट किया था। अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट पोस्ट में लिखा था- ‘सोशल मीडिया पर सोच समझ कर जिक्र करो, ऐ दोस्त। कहीं सामाजिक ऐतबार से गैरमुनासिब न हो।’ बिग बी के इस ट्वीट को देख कर सभी काफी हैरान हैं। ऐसे में सब सवाल करते नजर आ रहे हैं कि क्या बिग बी को इस बात का अहसास था कि ऐश्वर्या राय पर इस तरह का ट्वीट सामने आने वाला है!
T 3170 – Correction :
Social मीडिया पर सोच समझ कर ज़िक्र करो , ए दोस्त
कहीं सामाजिक ऐतबार से ग़ैर मुनासिब ना हो !!Translate Tweet
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 20, 2019
इतना ही नहीं बिग बी को लेकर फैन्स ये भी कहते नजर आए कि श्रीदेवी की मौत से पहले भी बिग बी ने अपने ट्विटर हेंडल से इस प्रकार का एक ट्वीट किया था, जिसमें लोगों ने हैरानगी जताई थी कि क्या बिग बी को अहसास था कि श्रीदेवी के साथ कोई घटना घटने वाली है!
अमिताभ बच्चन के हाल के ट्वीट को देख कर भी अंदाजे लग रहे हैं कि अमिताभ ने पहले ही विवेक को चेताया था कि सोशल मीडिया पर जो भी जिक्र करें सोच समझ कर। बता दें, फिलहाल विवेक ओबेरॉय ने अपने उस ट्वीट को अकाउंट से हटा लिया है जिसमें वे एक्जिट पोल के ट्वीट पर कभी ऐश्वर्या-सलमान खान, कभी खुद की तस्वीर के साथ ऐश्वर्या की तस्वीर और अंत में अभिषेक बच्चन और अराध्या संग ऐश की फैमिली फोटो का इस्तेमाल करते नजर आए थे।
Even if one woman is offended by my reply to the meme, it calls for remedial action. Apologie tweet deleted.
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) May 21, 2019
विवेक ने अपने ट्वीट पर माफी मांगते हुए लिखा- ‘अगर किसी महिला को बुरा लगा हो तो मैं माफी मांगता हूं। ट्वीट डिलीटेड।’ विवेक ने एक ट्वीट और किया जिसमें उन्होंने लिखा- ‘कई बार ऐसा होता है जो मुझे पहली बारी में बुरा नहीं लगा शायद वो दूसरों को बुरा लगे। मैं पिछले 10 साल महिला सशक्तिकरण पर काम कर चुका हूं। मैं महिलाओं के बारे में गलत नहीं सोच सकता।’