फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर खूब विवाद खड़ा हुआ। इस फिल्म को समाज में नफरत फैलानी वाली फिल्म कहा गया। कई राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री किया गया तो दिल्ली जैसे राज्यों में टैक्स फ्री की मांग को लेकर जमकर राजनीति हुई। फिल्म को रिलीज हुए 50 दिन से अधिक हो चुके हैं और फिल्म अभी भी थियेटर में चल रही है। इस उपलब्धि पर फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट किया तो लोग तरह-तरह के सवाल पूछने लगे।

विवेक अग्निहोत्री ने TKF के 50 दिन पूरे होने पर एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि “आज The Kashmir Files ने सिनेमाघरों में 50 दिन पूरे कर लिए हैं और अभी भी सफलतापूर्वक चल रही है। यह सत्य की जीत है। यह मानवता की जीत है। यह वास्तव में लोगों की फिल्म है। सभी को धन्यवाद।”

विवेक अग्निहोत्री के इस ट्वीट पर अब लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इंडियन नाम के यूजर ने लिखा कि ‘गुजरात फाइल्स कब आ रही है?’ राजेश वर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘लेकिन आपकी फिल्म ने अभी तक कश्मीर में हो रहे अत्याचारों के वास्तविक परिदृश्य का वर्णन नहीं किया है। आपको आगे, द कश्मीर फाइल्स-2 के माध्यम से कहानी को पूरा करने की आवश्यकता है।’

अभिजीत यादव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘भाई साहब कुछ दे भी रहे हो कश्मीरी पंडितो को या तुम भी करोड़ो का झोला उठाके निकलने वाले फकीर हो?’ रजत कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सर क्या आपकी कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितनी हुई, ये हमसे साझा कर सकते हैं?’ डीवी नाम के यूजर ने लिखा कि ’50 दिन जब  The Kashmir Files ने देश और दुनिया को विभाजित किया, तब कुछ लोग सच देखकर खुश हो रहे थे तो कुछ इसे झूठ मानकर नकार रहे थे।’

बता दें कि TKF ने पहले दिन 3.55 करोड़ रुपये की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी, लेकिन फिल्म की कमाई दिनों-दिन बढ़ती गई और वर्तमान में भारत में फिल्म का की कुल कमाई 252.65 करोड़ रुपये है। अब विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर बताया कि “जनता की मांग पर अब The Kashmir Files, 6 मई को फिलीपींस में रिलीज हो रही है। एक बार फिर, यह फिल्म वास्तव में ‘लोगों की फिल्म’ साबित हो रही है।”