पंजाब के अमृतसर में अजनाला पुलिस थाने पर वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने हमला किया। अमृतपाल सिंह ने अपने समर्थक सवप्रीत सिंह तूफान के खिलाफ केस दर्ज कराने का विरोध किया है। इसके बाद लवप्रीत तूफान को अब जेल से रिहा कर दिया गया है।

इसी बीच जाने माने फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया है। जिस पर अब बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि जब दो साल पहले सिखों और पंजाबियों के हितों की रक्षा के लिए उन्हें निशाना बनाया जा रहा था, जब कोई कुछ नहीं बोला और किसी ने स्टैंड नहीं लिया।

विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर क्या लिखा था

द कश्मीर फाइल्स निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने पंजाब में हुई हिंसा का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ‘पंजाब में इस तरह की हिंसा और आतंकवाद अब नहीं रुकेगा। जब खालिस्तानियों द्वारा किसान विरोध पर कब्जा कर लिया गया था या जब किसानों का विरोध खालिस्तानियों द्वारा लिया गया था और जब उन्होंने अरविंद केजरीवाल की अलगाववादी, खालिस्तान समर्थक राजनीति का समर्थन किया था। चुप रहने की कीमत उन्हें अब चुकानी पड़ेगी।’

कंगना रनौत ने किया ट्वीट

विवेक अग्निहोत्री के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कंगना रनौत ने लिखा कि ‘हर शब्द और हर चुप्पी की कीमत चुकानी पड़ती है। यहां तक ​​कि जब मुझे सिखों और पंजाबियों के हितों की रक्षा के लिए ऑनलाइन निशाना बनाया गया और लिंच किया गया। तब भी उन्होंने मेरे लिए या खालिस्तानियों के खिलाफ स्टैंड नहीं लिया। तब मेरे लिए कोई खड़ा नहीं हुआ और अब वह कानून और पंजाब में व्यवस्था चरमरा गई है,उनकी ये चुप्पी चिंताजनक है।’

दो साल पहले ही कहा था- कंगना रनौत

कंगना रनौत ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि ‘पंजाब में जो कुछ भी हो रहा है इसकी मैंने दो साल पहले भविष्यवाणी कर दी थी। उस दौरान मुझ पर कई केस दर्ज किए गए थे, मेरे खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था, मेरी कार पर पंजाब में हमला किया गया था, लेकिन हुआ वही ना जो मैंने कहा था। अब समय आ गया है कि गैर-खालिस्तानी सिखों को अपनी स्थिति और मंशा के बारे में स्पष्ट करने की जरूरत है। 6 समन, एक अरेस्ट वारंट, पंजाब में मेरी फिल्मों पर बैन, मेरी कार पर फिजिकल अटैक। एक राष्ट्रवादी, राष्ट्र को एक रखने के लिए ये कीमत चुकाता है।’