फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री बॉलीवुड आए दिन बॉलीवुड को लेकर ट्वीट करते रहते हैं। अब उन्होंने कहा है कि बॉलीवुड ही बॉलीवुड को खत्म कर रहा है। उनका कहना है कि भले ही बॉलीवुड स्टार इसे न मानें लेकिन ये कड़वा सच है। उन्होंने ये बात फिल्म प्रोड्यूसर गिरीश जौहर के ट्वीट पर कही है। जिसमें उन्होंने पीवीआर को हुए घाटे की जानकारी दी है।
दरअसल गिरीश जौहर ने ट्विटर पर लिखा था,”बॉक्सऑफिस किसी को नहीं बख्श रहा है… कथित तौर पर, PVRInox ने Q4FY23 में लगभग ₹333 करोड़ के नुकसान की जानकारी दी है, जो उनके पहले के ₹107 करोड़ के नुकसान को जोड़ने के बाद है। अब वे अगले 6 महीनों में लगभग 50 कम प्रदर्शन वाले सिनेमाघरों को बंद करने की योजना बना रहे हैं। #BOTrends”
विवेक अग्निहोत्री ने कही ये बात
विवेक अग्निहोत्री ने गिरीश के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा,”बॉलीवुड ही बॉलीवुड को मार रहा है। भले ही अब बॉलीवुड सितारे क्यों न हों। राजवंश और राजा आत्मनिरीक्षण करके और सितारों की कीमतों में 80% की कटौती नहीं करते और वह आर एंड डी व राइटिंग में इनवेस्ट नहीं करते। कोई भी इन्हें नहीं बचा सकता। कड़वा सच है।”
विवेक अग्निहोत्री के ट्वीट पर तमाम लोगों ने रिप्लाई करते हुए PVRInox को होने वाले नुकसान का कारण है। अभिषेक मिश्रा ने लिखा,”मुझे नहीं लगता कि यह मामला है क्योंकि सितारे अभी भी बहुत ज्यादा फीस ले रहे हैं। मुझे लगता है कि फिल्म फाइनेंसर जानबूझ कर यह पैसा दे रहे हैं और नुकसान के साथ ठीक हैं। इसके पीछे जरूर कोई कारण होगा।”
विवेक अग्निहोत्री के अलावा कंगना रनौत ने भी गिरीश जौहर के ट्वीट पर रिएक्ट किया है। उन्होंने लिखा,”हमें हमारे देश में और थिएटर्स की जरूरत है। हमें और स्क्रीन चाहिए, यह फिल्म इंडस्ट्री के लिए अच्छा नहीं है…यह कहते हुए कि मल्टीप्लेक्स में फिल्में देखना बहुत महंगा हो गया है, दोस्तों/परिवार के साथ जाना मतलब एक मध्यम वर्ग के वेतन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है…कुछ काम करने की जरूरत है…”