हाल ही में आई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री अपने बेबाक बयान के लिए भी जाने जाते हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया के जरिए तमाम सामाजिक-राजनीतिक मसलों पर अपनी राय रखते दिखाई देते हैं। ताजा ट्वीट में उन्होंने ‘राजपथ’ का नाम बदल कर ‘कर्तव्य पथ’ किए जाने पर पर मोदी सरकार की तारीफ की है।

विवेक अग्निहोत्री ने क्या लिखा?

फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मोदी सरकार ने लोगों की मानसिकता और व्यवहार में बदलाव लाने वाले तमाम कदम उठाए हैं और कार्य किये हैं, इसी कड़ी में राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ और 7 आरसीआर का नाम बदलकर लोक कल्याण मार्ग करना मुझे बहुत अच्छा लगा’।

ट्विटर यूजर्स करने लगे सवाल

फिल्ममेकर के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने सवाल किया, ‘सर, बीफ खाने वाली आपकी क्लिप, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, क्या यह सही है? हर्षिका नाम की यूजर ने लिखा कि ‘आपको भी अपनी अपकमिंग फिल्म में दिल्ली का नाम बदल लेना चाहिए’।

रितेश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘महंगाई और बेरोजगारी का नाम भी बदल देना चाहिए’। एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘सर, सच तो यह है कि आप केवल उनके फैसलों का समर्थन कर सकते हैं, विरोध नहीं कर सकते या उनके फैसले के खिलाफ एक शब्द भी कह सकते हैं।’

क्यों बदला गया राजपथ का नाम?

बता दें कि 8 सितंबर को पीएम मोदी ने ‘कर्तव्य पथ’ का उद्घाटन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा था कि राजपथ ब्रिटिश राज के लिए था, जिसकी भावना और संरचना गुलामी की प्रतीक थी। इस अमृतकाल में गुलामी की एक और पहचान से देशवासियों को आजादी मिल गई है। दास प्रथा का प्रतीक राजपथ हमेशा के लिए मिटा दिया गया है।

विवेक अग्निहोत्री बीफ वाले वीडियो को लेकर हुए थे ट्रोल

आपको बता दें कि विवेक अग्निहोत्री बीते कई दिनों से सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर हैं। दरअसल, उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि उन्हें बीफ खाना बेहद पसंद है। न्यूजलॉन्ड्री को दिये पुराने इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि मैं जबसे पैदा हुआ हूं तब से इस देश में बीफ पर पाबंदी है। विवाद भी होता रहा है। लेकिन मैं तब भी इसे खाता था और अब खाता हूं’।

गौरतलब है कि पुराना वीडियो वायरल होने के बाद अग्निहोत्री ने बताया था कि अब वे पूरी तरह सात्विक और शाकाहारी हो गए हैं। उन्होंने अपने खानपान की तस्वीरें भी साझा की थी।

Live Updates