श्रीलंका में प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री के आवास में जमकर उत्पात मचाया है। घर के हर हिस्से में प्रदर्शनकारी घुस गए। स्विमिंग पूल, जिम और किचन का उन्होंने खूब इस्तेमाल किया। इतना ही नहीं एक वीडियो सामने आया है जिसमें प्रदर्शनकारी एक बेड पर कुश्ती करते नजर आये। इसको लेकर विवेक अग्निहोत्री ने तंज कसा है। 

दरअसल प्रदर्शन कर रहे लोगों ने प्रधानमंत्री आवास में घुसकर डेरा डाल लिया है। प्रदर्शनकारियों के लिए वहीं पर खाना बनाया जा रहा है, स्विमिंग में वह नहा रहे हैं। इतना ही नहीं पीएम आवास में मौजूद हर सुख सुविधा का लाभ लेते प्रदर्शनकारी नजर आये। इस पर विवेक अग्निहोत्री ने तंज कसते हुए इसे पंजाब का भविष्य बताया है।

विवेक अग्निहोत्री के ट्वीट पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। श्रवण शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘पंजाब का तो पता नहीं लेकिन देश की हालत जरूर खराब हो रही है!’ नवदीप कौर नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ये भारत का भविष्य हो सकता है, पंजाब की चिंता मत करो, हम हमेशा अपने मामलों को संभालने में बहुत सक्षम रहे हैं।’

हेमंत यादव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कुछ लोग हैं इंडिया में, जो ऐसा करने की सोच रहे हैं, मोदी जी हैं तो इनकी दाल नहीं गलती।’ शैलेन्द्र द्विवेदी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘भारत भी इसके करीब पहुंच चुका है, वर्ल्ड बैंक का कर्ज, सरकारी संपत्ति की बिक्री, महंगाई चरम पर, धार्मिक हिंसा चरम पर, आज यही भारत में हो रहा है। बस कुछ कदम ही दूर हैं श्रीलंका बनने में।’

निलेश कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अक्षय कुमार की तरह तुम्हारी भी अब सारी मूवी फ्लॉप होगी, मेरी बात याद रखना विवेक अग्निहोत्री।’ रघु नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अरे मोदी जी हैं इसलिए हिंदुस्तान सही है नहीं तो लंका से भी खराब हो रहा था। एक यूजर ने लिखा कि ‘पंजाब सुरक्षित हाथों में है, गुजरात की चिंता करो महोदय।’

बता दें कि श्रीलंका में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने साफ कर दिया है कि राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे और प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के इस्तीफे के बाद ही वह सरकारी इमारतों से कब्जा छोड़ेंगे क्योंकि उन्हें अब नेताओं पर भरोसा नहीं है। प्रधानमंत्री आवास पर कब्जा करने के बाद आंदोलनकारी जनता ने राष्ट्रपति भवन पर धावा बोल दिया। बता दें कि श्रीलंकाई राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री किसी गुप्त स्थान पर निकल गए हैं और दोनों ने इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है