फिल्म निर्देशक और अभिनेता सतीश कौशिक अब इस दुनिया में नहीं हैं। नौ मार्च को दिल का दौरा पड़ने से एक्टर का निधन हो गया। लेकिन अपने चाहने वालों के दिलों में वह आज भी जिंदा हैं। अपने चार दशकों के करियर में सतीश ने कई शानदार फिल्में दी हैं।

13 अगस्त को दिवंगत एक्टर की बर्थ एनिवर्सरी थी। ऐसे में सतीश के जिगरी दोस्त अनुपम खेर ने उनकी बर्थ एनिवर्सरी सेलिब्रेट की थी। इस मौके पर एक इवेंट का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने अपनी-अपनी तरह से सतीश कौशिक को याद किया। इवेंट के आखिर में सतीश कौशिक की बेटी वंशिका ने पिता के नाम लिखी चिट्ठी पढ़ी।

इसे सुनकर वहां मौजूद सभी लोगों का दिल भारी हो गया। वंशिका के इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने पोस्ट किया है। जिसपर विवेक अग्निहोत्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

अनुपम खेर ने किया पोस्ट

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है। जिसमें वंशिका वह चिट्ठी पढ़ती नजर आ रही हैं। सतीश कौशिक ने कैप्शन के जरिए यह जानकारी दी है कि वंशिका ने सतीश कौशिक के निधन के बाद यह चिट्ठी लिखी थी।

अनुपम खेर ने लिखा है, ‘मेरे दोस्त सतीश कौशिक की मृत्यु पर सतीश की 11साल की बेटी वंशिका ने एक चिट्ठी बंद लिफाफे में मुझे दी। ये कहकर कि प्लीज इसे बिना खोले पापा की चिता पर रख देना, जो मैंने किया। पर मैंने उससे चिट्ठी की फोटो लेने के लिए भी कहा। कल जब हमने सतीश का 67वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया तो तमाम लोगों ने सतीश कौशिक के बारे में बातें साझा कीं। लेकिन, जब वंशिका ने अपने पापा को लिखी वह चिट्ठी पढ़ी तो हर कोई भावुक हो उठा। इस चिट्ठी को सुनकर आपका दिल भी टूट जाएगा।

विवेक अग्निहोत्री ने दी प्रतिक्रिया

अनुपम खेर के इस पोस्ट पर विवेक अग्निहोत्री ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि पिछली शाम असाधारण थी। हम सब आंखों में आंसू लिए बिना रुके हंस रहे थे।जावेद अख्तर ने क्या खूब कहा है- अगर मेरा कोई दोस्त वादा करे की वो भी अनुपम की तरह मेरी भी काम करेगा तो मैं आज मरने के लिए तैयार हूं। सतीश कौशिक जैसी अद्भुत आत्माएं और असाधारण मित्र जैसे मिलना बहुत दुर्लभ है