सोनाक्षी सिन्हा की वेब सीरीज ‘दहाड़’ ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। रीमा कागती के निर्देशन में बनी इस वेब सीरीज को दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी प्रोडक्शन के बैनर तले बनी ‘दहाड़’ एक आठ एपिसोड का क्राइम ड्रामा है।
इस सीरीज के साथ सोनाक्षी ने अपना डिजिटल डेब्यू किया है। इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा के अलावा सोहम शाह, गुलशन देवैया और विजय वर्मा जैसे सितारे लीड रोल में हैं। सीरीज में सोनाक्षी सब-इंस्पेक्टर अंजलि भाटी के किरदार में हैं। सीरीज में राजस्थान के किरदारों को दिखाया है।
अब इस पर जाने माने फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने बिना किसी का नाम लिए अपनी पोस्ट में आपत्ति जताई है कि कैसे किसी को भी राजस्थानी कैरेक्टर बता दिया जाता है और पुलिस की वर्दी में नजर आ रही महिला अफसर को भी पूरे मेकअप के साथ दिखाया जाता है।
विवेक अग्निहोत्री ने किया ट्वीट
विवेक रंजन अग्निहोत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘कुछ ऑब्जर्वेशन: 1. बॉलीवुड अभिनेताओं को लगता है कि हुकुम… म्हारो… थारो… कहकर वे राजस्थानी किरदार बन सकते हैं। बाकी के डायलॉग्स वे अपने पंजाबी, बंबइया, तमिल, कन्नड़ लहजे में बोल सकते हैं।’
फिल्ममेकर ने आगे लिखा कि ‘एक पुलिस वाला बनने के लिए आपको बस टाइट फिटिंग खाकी कपड़े पहनने की जरूरत है, ढेर सारे मेकअप के साथ। फिल्ममेकर ने तीसरे पॉइंट में लिखा कि वे नीरस और उबाऊ अभिनय करके सोचते हैं, इतने धीमे संवाद बोलते हैं कि कोई समझ न सके अच्छा, मस्त अभिनय है। 4- अगर आप अल्ट्रा मॉडर्न दिखने वाले, गोरे और प्यारे, शहरी अभिनेताओं को कुछ राजस्थानी शब्द बोलते हैं और बेवजह गाली देते हैं, तो दर्शक इतने मूर्ख हैं कि वे मान लेंगे कि ये अभिनेता वास्तव में राजस्थानी हैं।’
दर्शकों को पागल मत समझो
विवेक अग्निहोत्री ने आगे लिखा कि ‘राजस्थान की चिलचिलाती गर्मी में आप मेकअप की इतनी पर्ते नहीं संभाल सकतीं। 6- कृपया अपनी पश्चिमी फिल्मों की प्रेरणाओं को राजस्थान में फिट करना बंद करें। दर्शकों को पागल मत समझो, आप हो। 7- अब आप इसे लाख बार दोहराएं।’ विवेक अग्निहोत्री का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।