Viswasam Movie Review, Rating, Box Office Collection: अजीत स्टारर विश्वासम ने आज सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत स्टारर फिल्म पेटा से सामना होना है। अजीत के अलावा विश्वासम फिल्म में नयनथारा, योगी बाबू, विवेक, रोबो शंकर और कोवई समेत अन्य कई सितारे भी लीड भूमिका में हैं। विश्वासम फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद ही लोगों के बीच फिल्म को लेकर उत्साह बढ़ गया था। ट्रेलर में अजीत एक एंग्री यंग मैन और फ्लाइंग मैन नजर आ रहे थे। शिवा के निर्देशन में बनी फिल्म विश्वासम को लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म ओपनिंग डे पर धमाका कर सकती है। शिवा इसके पहले वीरम, वेदालम और विवेगन जैसी हिट फिल्में दे चुके हैं।
अजीत को बॉक्स ऑफिस का किंग ऑफ ओपनिंग माना जाता है। अजीत की फिल्में विलेन, सिटिजन, बिल्ला, वाल और आरामबम समेत कई फिल्मों ने ओपनिंग डे पर धमाल मचाया था। हालांकि पेटा के कारण माना जा रहा है कि फिल्म की कमाई में थोड़ा असर पड़ सकता है। अजीत की विश्वासम को दर्शकों ने पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया है। फिल्म को क्रिटिक्स के भी अच्छे कमेंट्स हासिल हुए हैं।
Petta Movie Review and Rating LIVE Updates: Read Here
Highlights
11 जनवरी को सिनेमाघरों में उरी और द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर फिल्में रिलीज होने वाली है। लेकिन ट्रेड पंडितों का कहना है कि पेटा और विश्वरूपम की कमाई में कोई असर नहीं पड़ेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अजीत कुमार की फिल्म विश्वासम के दोपहर के शोज भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं लोग अजीत की एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं। बताया जाता है कि अजीत ने कैरेक्टर को अदा करने के लिए काफी मेहनत की है।
अजीत कुमार की फिल्म का फैन्स के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। वीडियो में देख सकते हैं कि अजीत के संग लोग भी झूम रहे हैं।
अजीत कुमार की विश्वासम को देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि एक एक्टर कैसे कॉमेडी और एक्शन दोनों कर सकता है। फिल्म विश्वासम को अजीत के फैन्स हिट बता रहे हैं।
अजीत कुमार की विश्वासम को लेकर लोगों का कहना है कि अजीत की इस साल की सबसे बड़ी हिट साबित हो सकती है। अजीत कुमार की एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया है।
अजीत कुमार की फिल्म विदेश में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। जानिए फिल्म ने प्रीमियर में कैसा किया प्रदर्शन-
अजीत कुमार की विश्वासम को पब्लिक का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। लोगों ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताया है। दर्शकों का कहना है कि फिल्म हंसी के ठहाकों और एक्शन से भरपूर है।
अजीत की फिल्म विश्वासम पर अब लीक का साया मंडरा रहा है। माना जा रहा है कि अजीत की फिल्म विश्वासम को पाइरेटेड वेबसाइट तमिलरॉकर्स जल्द ही लीक कर सकता है।
विश्वासम को लेकर अपना रिएक्शन देते हुए एक दर्शक ने लिखा- आज पहली बार ओपनिंग वीकेंड पर थलाइवा की फिल्म न देखकर शिवा की फिल्म देखने के लिए आया हूं। उम्मीद करता हूं कि पेटा भी हिट साबित होगी।
ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अजीत की विश्वासम में वर्ल्डवाइड 40 प्रतिशत की ही बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। जबकि फिल्म ने तमिलनाडु में 60 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। विश्वासम के मुख्य सेंटर हाउस फुल जा रहे हैं।
पोंगल वीक में रिलीज हुई विश्वासम और पेटा को देखने के लिए सिनेमाघरों के बाहर जबरदस्त भीड़ है। हालांकि अजीत की फिल्म को पेटा के मुकाबले ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
विश्वासम को क्रिटिक्स ने पांच में से 3.5 स्टार्स दिए हैं। क्रिटिक्स ने भी फिल्म को पारिवारिक, ड्रामा और एक्शन से भरपूर फिल्म बताया है।
विश्वासम को क्रिटिक्स ने पांच में से 3.5 स्टार्स दिए हैं। क्रिटिक्स ने भी फिल्म को पारिवारिक, ड्रामा और एक्शन से भरपूर फिल्म बताया है।
अजीत की फिल्म विश्वासम फैमिली ड्रामा और एक्शन से भरपूर है। फिल्म को देखने के बाद लोग अपनी प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर जाहिर कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि फिल्म मसालेदार है।
अजीत की फिल्म विश्वासम को देखने के बाद लोग खुश हैं और फिल्म को शानदार बता रहे हैं। पब्लिक की ओर से मिल रहे पॉजिटिव रिस्पांस से मेकर्स बेहद खुश हैं।
विश्वासम और पेटा दोनों फिल्मों ने एक साथ ही सिनेमाघरों में दस्तक दी है। लेकिन दर्शकों का कहना है कि अजीत की फिल्म विश्वासम शानदार है और स्पीड से चलने वाली फिल्म है। फैन्स विश्वासम को अजीत की बेस्ट फिल्म बता रहे हैं।
विश्वासम को लेकर लोगों का रिएक्शन सामने आने लगा है। साउथ इंडस्ट्री की जानी-मानी शख्सियत कबीर दुहान सिंह ने लिखा- पूरी टीम को ढ़ेर सारी बधाई। दो ब्लॉकबस्टर फिल्में ऑन द वे हैं।