बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh khan) की फिल्म ‘पठान’(Pathaan) रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। फिल्म में दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान (Shah Rukh khan) के गाने ‘बेशरम रंग’ को लेकर जमकर विरोध हो रहा है। दरअसल, शाहरुख खान (Shah Rukh khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) पर फिल्माए गए इस गाने में अभिनेत्री के कपड़ों के रंग पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है।
बहुत से लोगों ने दीपिका के भगवा रंग की बिकिनी पर सवाल खड़ा करते हुए फिल्म का बायकॉट करने का एलान किया है। बीजेपी ने इस पर आपत्ति जताते हुए गाने को रीशूट करने और अश्लील सीन्स को हटाने की मांग की है। बढ़ते विवाद के बीच, विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) के पदाधिकारी ने कहा है कि अगर गाने के लिए शाहरुख माफ़ी नहीं मांगते तो उनकी फिल्म नहीं रिलीज होने दी जाएगी।
वहीं विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने घोषणा की कि वे गुजरात में फिल्म ‘पठान’ की स्क्रीनिंग की अनुमति नहीं देंगे और अगर वे फिल्म रिलीज करते हैं तो किसी भी घटना के लिए सिनेमा घर जिम्मेदार होंगे।
शाहरुख खान पर भड़का विश्व हिंदू परिषद
दरअसल, हाल ही में एक इवेंट के लिए कोलकाता पहुंचे शाहरुख़ खान ने अपने एक बयान में कहा था कि सोशल मीडिया पर नेगेटिविटी के बीच भी वो और उनके जैसे सभी पॉजिटिव लोग जिंदा हैं।
शाहरुख खान के इस बयान पर विश्व हिन्दू परिषद के जॉइंट जनरल सेक्रेटरी सुरेंद्र जैन ने कहा है कि भगवा को बेशर्म बताते हुए बेहूदा और आपत्तिजनक किस्म की एक्टीविटी करना, एंटी हिंदू मानसिकता की हद है। माफी मांगने की बजाय, शाहरुख खान एरोगेंट हो रहे हैं। अगर शाहरुख माफी नहीं मांगते तो हम उनकी फिल्म नहीं रिलीज होने देंगे।
VHP के प्रवक्ता ने लगाई फटकार
विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने एक वीडियो में फिल्म के निर्माताओं की जमकर आलोचना करते हुए कहा है कि भगवा को बेशरम कहना और अश्लील हरकतें करना हिंदू विरोधी मानसिकता की पराकाष्ठा है।
विनोद बंसल आगे कहते हैं कि इस्लाम के मानने वाले पठान क्या ऐसे दृश्य मुस्लिम चिन्हों के साथ किसी महिला के साथ फ़िल्मा सकते हैं। भगवा को बेशर्म बता एक हिंदू महिला को भगवा लंगोट पहना कर इस्लामिक जिहादियों की कठपुतली बनते हुए दिखाना क्या बोल्ड सीन है? हिंदुद्रोह की भी हद है! बॉलीवुड को बदनाम कर उसको कलंकित करने वाले इन भाईजानो और टुकड़े टुकड़े गैंग को हिंदू समाज अब और नहीं झेल पाएगा।